नाबालिक अपहर्ता को पुलिस ने सकुशल बरामद किया

ऋषिकेश –  शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र दिया की उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष निवासी ऋषिकेश से 2 जनवरी 21 की सायं घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो अभी तक वापस नहीं आई है।उपरोक्त संबंध में कोतवाली ऋषिकेश पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा अपराध संख्या 2/2021 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।


पुलिस टीम गठित की गई एवं गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के साथियों और परिवारजनों से पूछताछ की गई व  2 जनवरी 21 को लड़की के घर से निकलने वाले रास्तों, दुकानों,संस्थानों आदि पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मुखबिर तंत्र को गुमशुदा की फोटो देकर आवश्यक सूचना एकत्रित करने हेतु सक्रिय किया गया।कल सायं मुखबिर की सूचना पर कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से उपरोक्त गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर  अभियुक्त अमन उर्फ कोशिंदर उम्र 21 वर्ष पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर, जहांगीरपुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार