उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश बने आर.एस. चौहान

देहरादून -- राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार प्रातः 11.40 बजे राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस आर.एस. चौहान को पद (विपिबम) की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव  ओम प्रकाश ने भारत के  राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति  जस्टिस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी। कार्यक्रम लगभग 5 मिनट चला। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के लिए सूक्ष्म स्वल्पाहार का आयोजन भी था। 


 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री  मदन कौशिक,  अरविन्द पाण्डेय,  सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  हरवंश कपूर, मुख्य सचिव  ओम प्रकाश,

अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, डीजीपी  अशोक कुमार, सचिव  राज्यपाल  बृजेश संत, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल  धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी  राज्यपाल  कहकशाँ खान, अपर सचिव राज्यपाल  जितेन्द्र कुमार सोनकर  सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत