भविष्य में कुंभ के कार्यों पर कोई प्रश्न चिन्ह ना लगे

  देहरादून –मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंभ-2021 को लेकर आज शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने  कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कुंभ में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें ना आएँ,


इसके लिए आयुक्त गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कुंभ की तैयारियों को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया ताकि भविष्य में कोई भी कुंभ को लेकर उनके कार्यों को लेकर किसी प्रकार के प्रश्न चिन्ह ना लगा पाए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार