होटल बीचवुड़ के पिछले व्यक्ति मृत मिला
मसूरी – थाना हाजा सूचना मिली की गढ़वाल मण्डल के निकट होटल बीचवुड़ मालरोड़ में कोई व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय पुलिस बल के होटल बीचवुड पर पहुंचे । जहां पर होटल बीचवुड़ के पिछले भाग के फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला । जिसकी शिनाख्त अमित वर्मा पुत्र अशोक वर्मा नि0 लण्ढौर थाना मसूरी जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। मृतक होटल में रात देहरादून निवासी अपने दो मित्रों मुकेश रौथाण व सुनील नेगी के साथ रुका था।
जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि मुकेश रौथाण पुत्र बी0एस0 रौथाण नि0 बंजारावाला देहरादून व सुनील नेगी पुत्र जगत सिंह नि0 सरस्वती विहार धर्मपुर देहरादून कल शुक्रवार को घूमने हेतु मसूरी आये थे इस दौरान देर रात मसूरी के ही उनके परिचित अमित वर्मा( मृतक) उपरोक्त ,आशीष बेलवाल पुत्र लाखी राम बेलवाल नि0 जाफर हॉल कुलड़ी मसूरी तथा रमेश नौटियाल पुत्र भक्ति राम नौटियाल निवासी जाफर हाल कुलड़ी मसूरी होटल में उनसे मिलने आये थे तथा सभी ने खाना पीना साथ में खाया था। जिसके उपरान्त आशीष बेलवाल उपरोक्त व रमेश नौटियाल उपरोक्त अपने घऱ को चले गये थे तथा अमित वर्मा (मृतक) को नशा अधिक होने के कारण होटल के कमरे में ही अपने मित्रों के साथ रुक गया था। सुबह होटल स्टाफ द्वारा बताया गया कि होटल की खिड़की के नीचे फर्श पर अमित वर्मा मृत अवस्था में पड़ा है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण मृतक का अत्यधिक नशे में होने के कारण होटल तृतीय तल के कमरे की खिड़की से नीचे फर्श पर गिरने से हुई दुर्घटना के कारण होना प्रतीत होता है। उक्त घटना रात्रि करीत्र 02.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के मध्य घटित होना सम्भावित है । मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया है। उक्त सम्बन्ध में जांच जारी है। बाद जांच नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Comments
Post a Comment