दो अलग अलग दुर्घटना में दो की मौत तीन घायल

देहरादून –बुधवार सुबह 07:26 बजे पुलिस चौकी ढालवाला ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि भद्रकाली से 01 किलोमीटर आगे नरेंद्रनगर रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम सुरेश तोमर के हमराह ओनी बैंड भद्रकाली से 4 किलोमीटर आगे  घटनास्थल पर पहुँची।


ट्रक संख्या UK14CA -8899 में 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक कमल उम्र 30 वर्ष R/O बिजनौर सकुशल ट्रक से बाहर निकल गया था। व एक व्यक्ति दीपक उम्र 25 वर्ष पता अज्ञात ट्रक के नीचे दबा हुआ था।रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए ट्रक के नीचे दबे हुए व्यक्ति को मृत अवस्था मे निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

वहीं दूसरी घटना रुद्रप्रयाग मेें फायर सर्विस रतुड़ा  ने 09:05 पर एस डी आर एफ को सूचना दी कि पोखरी मार्ग कोर्टखाल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस घटना में वाहन रोड से लगभग 60 मीटर नीचे खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कुल 3 व्यक्ति (01 पुरुष व 02 महिलायें) सवार थे।जिसमें दो घायलों को जिनका नाम नागेंद्र 32 वर्ष एवं कुमारी रूचि 9 वर्ष को 108 के माध्यम से टीम के पहुंचने से पूर्व जिला अस्पताल भेजा गया। एक मृतक के शव को जिसका नाम संजय कांडपाल उम्र 42 वर्ष ग्राम बेंजी काण्डई का शव एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचा कर राजस्व उप निरीक्षक को सुपुर्द किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार