चोरी के माल सहित चोर गिरफ्तार
देहरादून – ललित मोहन पांडे पुत्र गोवर्धन पांडे निवासी क्लासिक अपार्टमेंट गंगोत्री विहार रायपुर के घर पर नवम्बर में चोरी हुई। चोरी की तहरीर थाना रायपुर में दी गई की अगस्त माह में वह राखी के त्यौहार के लिये अपने घर हल्द्वानी गए थे। तो उन्होंने अपने फ्लैट की चाभी अपार्टमेन्ट के गॉर्ड को देने के लिये अपने परिचित सिद्धार्थ जैन निवासी बिंदाल मार्ग खुडबुडा को दी थी।
किन्तु जब वह अपने घर हल्द्वानी से अपने गंगोत्री विहार स्थित फ्लैट पर आये तो पता चला कि सिद्धार्थ जैन ने फ्लैट की चाभी अपार्टमेंट के गार्ड को नही दी। और मेरे घर से 02 LED tv (जिसमें एक सोनी कंपनी का था एवम एक LG कंपनी का था) एवम एक मसाज चेयर चोरी करके ले गया मेरे मांगने पर वापस लौटाने की जगह मुझे धमकी दे रहा हैं। इस तहरीर के आधार थाना रायपुर में मु0अ0स0-289/2020 अंतर्गत धारा-380,506 ipc बनाम नामजद अभियुक्त सिद्धार्थ जैन उम्र-22 वर्ष पर केस पंजीकृत कर जांच उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी। व अभियुक्त की गिरफ्तारी एवम अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये सभी सामान की बरामदगी के लिये उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने अभियुक्त सिद्धार्थ जैन से पूछताछ कर अभियुक्त सिद्धार्थ की निशादेही पर चोरी किये गए एक मसाज चेयर जिसकी कीमत-2 लाख रुपये।एक सोनी कंपनी का 55 इंच का LED TV कीमत-40 हजार रुपये।एक LG कंपनी LED TV कीमत-40 हजार रुपये बरामद कर लिया।चोरी के सामान की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411, ipc की बढ़ोतरी की गयी।
Comments
Post a Comment