18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अपना........
देहरादून – 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के संबंध में जन- जागरूकता के लिए सचिवालय के विश्वकर्मा गेट से जन- जागरूकता वाहन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून भी उपस्थित रहें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार को जागरूकता वाहनों निकाले। इसमें लोडिंग तथा विक्रमों पर जागरूकता के पोस्टर लगाकर शहर में जगह जगह एस एस आर-2020-21 कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस ए मुरुगेसन, अपर जिलाधिकारी वित्त बीर सिंह बुधियाल, राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments
Post a Comment