बाबा रामदेव से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा
हरिद्वार – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आये हुए हैं। आज उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर माँ गंगा की आरती में शिरकत की और उसके बाद वह पतंजलि के आचर्यकुलम पर पहुंचे। जहाँ स्वामी रामदेव ने जे पी नड्डा को मंगल तिलक लगाया और आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों ने मंगल के साथ उनका अभिनन्दन किया नड्डा के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए।
स्वामी ने खुद उनकी गाड़ी को ड्राइव किया और आचार्यकुलम का पूरा भ्रमण कराकर पतंजलि योगपीठ का रुख किया जहाँ पर पतंजलि योगपीठ में चल रहे जनहित के कार्यों को उनके सामने बताया जिसे सुनकर जेपी नड्डा ने बाबा रामदेव के कार्यों को सराहा और उन्हें कहा कि आप हमेशा देश के आदर्श रहे हैं व हमेशा अपने इन जनहित के कार्यों के कारण आप इस देश के हमेशा आदर्श रहेंगे।
Comments
Post a Comment