ट्रक ने टक्कर मारी मोटरसाइकिल सवार की मौत
देहरादून – थाना रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत जाखन नदी पुल के ऊपर एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात ट्रक चालक ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार कर भाग गया था। मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल थाने के वाहन से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान युवक कुन्दन लाल पुत्र गोविन्द सिंह निवासी जोगियाना अठूरवाला थाना डोईवाला की मृत्यु हो गई थी।
मृतक युवक स्थानीय था, जिस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न होने की संभावना थी, और शान्ति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। इसके मद्देनजर तत्काल अज्ञात वाहन को तस्दीक करने को अलग अलग टीम गठित की गई तथा ट्रक चालक के भागने के सभी संभावित रास्तों में स्थापित सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि एक ट्रक घटना के तुरंत बाद अत्यंत तीव्र गति से मुख्य सड़क से ना जा कर गलियों से होता हुआ हरिद्वार की ओर निकला है। सीसीटीवी कैमरो में ट्रक का नंबर स्पष्ट नहीं था, लेकिन ट्रक के दोनों और अंग्रेजी में RADHIKA लिखा था। इस सूचना को डिवेलप करते हुए पूछताछ करने से तथा ट्रांसपोर्टर्स, ट्रक चालकों, ढाबा संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों आदि से जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि उक्त वाहन लंढौरा रुड़की का है। कल रात 3 दिसंबर 20 को मृतक के परिजनों द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आज 4 दिसंबर 20 को घटना में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद शमशाद पुत्र अल्ताफ निवासी जोरासी थाना रुड़की जनपद हरिद्वार को ट्रक संख्या UK 17 CA 0641 के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
Comments
Post a Comment