चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर –थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के परिपेक्ष्य में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध ऑपरेशन सत्य अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कल मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग/गश्त की जा रही थी।
पुलिस टीम गश्त करते हुए सहारा फैक्ट्री से आगे रामपुर से आगे जा रही थी। तो एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर अपनी मो0सा0सं0 UK07V-2364 को कब्रिस्तान के पास आम के बगीचे की ओर मोड़ा। संदिग्ध होने पर पुलिस के द्वारा ढूंढा गया वह पेड़ की आड़ में छिपा था। पुलिस ने उस से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम सोहन सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी टिकोची, तहसील व थाना मौरी जनपद उत्तरकाशी हाल निवासी हरिपुर सेलाकुई 25 वर्ष बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास नीली पन्नी में 340ग्राम चरस मिली। बरामद माल की कीमत 50,000/- रू0 पचास हजार रू0 के लगभग हैं। जिसे उसी समय गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूध थाना सहसपुर पर 8/20/60 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment