हवाई जहाज से आकर धोखाधडी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

 देहरादून –  बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से ठगी करके 02 लडके जो बाईक पर सवार थे।जो सोने के कंगन आदि ठगी करके ले गये हैं।सूचना थाना पटेलनगर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। तत्काल थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा कॉलर से फोन से बात कर घटना स्थल की जानकारी की गयी एवं सीओ सदर अनुज कुमार को फोन के द्वारा घटना के सम्बन्ध में बताया दोनों अधिकारी, सीओ सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर घटना स्थल पर पहुँचकर


पीडिता विमला जसोला पत्नी स्व0 देवी प्रसाद जसोला निवासी नागेन्द्र सकलानी मार्ग बंजारावाला से बात कर जानकारी की तो उन्होने बताया कि एक पल्सर मोटर साईकिल पर सवार 02 युवक धोखाधडी कर अपने को पुलिस वाला बताकर मेरे से हाथ के 02 कंगन व 01 गले की चैन उतारवाकर सुरक्षित रखने के बहाने ले कर चल गये हैं।मोटर साईकिल पल्सर नई दिखाई पड रही थी, जिस पर नम्बर नही था, मेरे चिल्लानें पर आस पास के लोगों द्वारा भी उन्हे पकडने की कोशिश की गयी परन्तु वह भाग गये, जिस पर थाना कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-403/2020 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । मामले  गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी द्वारा घटना का तत्काल अनावरण करने  को  पुलिस अधीक्षक नगर  श्वेता चौबे एवं क्षेत्राधिकारी सदर  अनुज कुमार को निर्देशित किया गया,  जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पटेलनगर के नेतृव में 04 टीमो का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बारे में घटना स्थल के आस-पास के लोगो से जानकारी कर वहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज ली गयी तो कैमरो से आरोपियो की मोटर साईकिल सहित स्पष्ट फुटेज प्राप्त हुयी । पुलिस टीम द्वारा घटना की Modus Operandi का गहनता से परीशीलन किया गया तो पाया कि घटना कारित करने वाले व्यक्ति सामान्य प्रकार के अपराधी न होकर पेशेवर किस्म के शातिर अपराधी हैं।जिनके अपराध करने का पैटर्न का अध्ययन किया गया।इस प्रकार की घटना करने की सम्भावना सामान्यतः Tribal Gang और ईरानी गैंग के सदस्यों द्वारा की जाती है, इसी के क्रम में देश के अन्य कई राज्यों में इस प्रकार की घटना करने वाले गैंग के सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर इस प्रकार के गैंग के करीब 40-45 सक्रिय अपराधियों की जानकारी एकत्रित की गयी, जिनकी उक्त घटना में सम्मिलित होने की सम्भावना थी । घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज व वादिनी के बयानों के अनुसार व उक्त 40-45 चिन्हित सक्रिय अपराधियों की घटना के समय लोकेशन व उनकी उपस्थिति का गहनता से परीशीलन किया गया एवं ज्ञात किया गया कि कौन-कौन से अपराधी जेल में है, एवं घटना वाले दिन किस अपराधी का लोकेशन घटनास्थल पर था, तो उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का लोकेशन व उपस्थिति देहरादून में होना घटनास्थल पर होना पाया गया । सीसीटीवी फुटेज एवं वादिनी से पूछताछ के आधार पर उक्त व्यक्ति जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर जो इरानी गैंग का मुख्य सदस्य है, का घटना में सम्मिलित होना पाया गया । उक्त जाकिर मुम्बई महाराष्ट्र का निवासी होना ज्ञात हुआ व जानकारी मिली कि जाकिर तथा उसके सदस्यों द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों में इस प्रकार की घटना कारित की जाती है। जाकिर के देहरादून आने-जाने व रहने के विवरण प्राप्त करने हेतु पुलिस टीम द्वारा करीब 250 कैमरों को चैक किया गया एवं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि से  घटना के आस पास के दिवसों में आने जाने वाले आगन्तुकों का विवरण प्राप्त किया गया तो घटना के दिन उक्त अभियुक्त जाकिर के फ्लाईट से जौलीग्रान्ट आने व वहाँ से घटनास्थल पर पहुँचने की की पुष्टि हुई ।टीमों द्वारा मैनुवली तौर पर कार्यकुशलता दिखाते हुये दोनों आरोपियो के मोबाईल नम्बर भी प्राप्त किये गये । जिनकी सीडीआर निकलवाकर अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि एक अभियुक्त जाकिर घटना के दिन मुम्बई से जौलीग्रान्ट आया व दूसरा अभियुक्त इकबाल देवबन्द से वहां आया व दोनों ने देहरादून आकर बंजारावाला मे घटना कारित की तथा वापस देवबन्द चले गये, जहां से अगले दिन जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर चण्डीगढ गया व वहां से फ्लाईट लेकर मुम्बई चला गया । इस प्रकार दोनों अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो को मुम्बई व अन्य सम्भावित स्थानो पर रवाना किया गया,  मुम्बई भेजी गई टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए ईरानी मौहल्ला मुम्बई में जाकर मैनुवली कार्य करने पर ज्ञात हुआ कि घटना के दिन उक्त अभियुक्त जाकिर अपने घर पर मौजूद नही था, तथा घटना के पश्चात ही वह घर पर आया है तथा यह ईरानी गैंग के मुख्य अपराधी है, पूर्ण रुप से पुष्टि होने पर टीम द्वारा सलमान जाफरी उर्फ जाकिर अली जाफरी उर्फ एक्टर पुत्र फिरोज मूलनिवासी वार्ड नंबर 15 ईरानी मोहल्ला बुराड जिला शाहदोल  मध्य प्रदेश हाल निवासी मकान नंबर 311 ओम श्रीजय अंबे सोसायटी ओशिवारा थाना ओशिवारा जोगेश्वरी मुंबई उम्र 41 वर्ष को  15/12/20 को गिरफ्तार कर अभियुक्त को मुम्बई की सम्बन्धित न्यायालय से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर देहरादून लाया जा रहा है, जिससे देहरादून लाकर पूछताछ कर माल की बरामदगी व अन्य अपराधियो आदि की जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, तथा तदोपरान्त विस्तृत जानकारी दी जायेगी ।अभियुक्त के सम्बन्ध मे जानकारी से ज्ञात हुआ कि यह बहुत शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग है, जो ईरानी गैंग के नाम से जाना जाता है । यह लोग देश के सभी प्रान्तो मे फ्लाईट से जाकर इस प्रकार धोखाधडी की घटनाये कर बडी मात्रा मे अवैध रुप से धन प्राप्त करते है, और अपनी चतुराई एवं शातिरपन से अपने मोबाईल नम्बर बदल कर व बन्द करके घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस की पकड से बाहर रहते है । ईरानी गैंग के इस मुख्य अभियुक्त जाकिर उर्फ सलमान एक्टर को देहरादून लाकर पूछताछ कर गैंग के अन्य अभियुक्तो की जानकारी व घटना मे गये माल की बरामदगी की जायेगी । 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार