मिठ़ाई की दुकान में फटा गैस सिलेंडर आठ की हालत गम्भीर
रुड़की – शनिवार की दोपहर में मंगलौर के भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजार में स्थित एक मिष्ठान की दुकान बालाजी स्वीट्स की में गैस सिलेंडर फट सिलेंडर के विस्फोट से करीब 26 लोग इसकी जद में आ गए।जिनमें से लगभग 08 की हालत गम्भीर हैं।
जिन्हें देहरादून रैफर किया गया है। वहीं कुछ को सिविल तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही धमाके के बाद आसपास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना से तत्काल ही पुलिस और फायर ब्रिगेड बचाव के लिए पहुंची।
हादसे के की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी घायलों के दबे होने की आशंका से एस डी आर एफ को भी सर्चिंग के लिए बुलाया गया, जिस पर जोलीग्रांट एवमं ढालवाला से 15 सदस्यीय टीम उपकरणों सहित मोके पर पहुँची है सर्चिंग जारी है, लेंटर ओर कंक्रीट को कटिंग उपकरणों की सहायता से काटा जा रहा हैं।
Comments
Post a Comment