स्मैक के साथ तस्कर पति- पत्नी गिरफ्तार
देहरादून– पटेलनगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये है
मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया। उ0नि0 विवेक भंडारी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा अपितु वाला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास वाहन
संख्या UK 07AK -2194 कार मैं सवार पति पत्नी सरफरज जिसकी उम्र 28 वर्ष व निवासी ग्राम पिलखानी थाना सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वन विहार मेहूवाला व शबनम उम्र 26 वर्ष को अवैध 50.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया इनसे बरामदा माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹300000 के क़रीब होगी, अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,
Comments
Post a Comment