त्यौहारी सीजन में पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद-पुलिस उपमहानिरीक्षक

देहरादून – प्रदेश में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला हैं जिसमें करवाचौथ, धनतेरस, दीपावली, भय्या दूज, गोवर्धन पूजा की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुव्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से में  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए गहन मंथन किया गया। गोष्ठी के दौरान  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।


  थाने में नियुक्त समस्त पुलिस बल को पीकआवर पर यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिये समय से ड्यूटी प्वाइंटो पर नियुक्त करेंगे। वर्तमान में स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत सड़कों पर हो रहे निर्माण कार्य के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं से गोष्ठी कर कार्य को समय में पूर्ण करने को वार्ता करेंगें ताकि समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाये। इसके पश्चात भी सडक पर किसी भी प्रकार का नया कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व इसकी सूचना यातायात पुलिस को देंगे तथा कार्यदायी संस्था के साथ गोष्ठी कर कार्य सम्पादित होने की अवधि तक यातायात को सुचारू रूप से चलानेे की कार्ययोजना बनायेंगे तथा कार्य को पूर्ण करने की समयावधि भी निर्धारित कर लेंगे। समयावधि पूर्ण होने के उपरान्त भी यदि निमार्ण कार्य पूर्ण नहीं होता है

तो समय से सम्बन्धित विभाग को नोटिस प्रेषित किया जाये इसके पश्चात भी समय से कार्य पूर्ण नहीं किये जाने की स्थिती में  विधिक पर्यवेक्षण कर यदि आवश्यकता हो तो ऐसी कार्यदायी सस्ंथाओं के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 महामारी से लड रहा है। त्यौहारी सीजन के दौरान अत्यधिक भीड होने के कारण कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ रहा है। जिसके लिये ड्यूटी नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगडों को कोरोना संक्रमण से बचाव में बनी एस0ओ0पी0 का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को समस्त पुलिस बल को समय-समय पर ब्रीफ कर सतर्कता से अपना बचाव करते करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आदेशित किया।  त्यौहारी सीजन के अन्तर्गत रात्रि ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता से ड्यूटी करने समय-समय पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर समय से ड्यूटियों को रवाना करना सुनिश्चित करेंगे।  इसके अतिरिक्त शीतकाल को मध्यनजर रखते हुए रात्री में गश्त/पिकेट व बैरियर ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त पुलिस बल को रात्रि में चाय उपलब्ध कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून से समन्वय स्थापित कर समय से चाय उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। त्यौहारी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को लगातार चैक करना सुनिश्चित करें तथा खराब हुए कैमरों को समय से ठीक करवाने एवं अन्य आवश्यक स्थानो पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों को लगवाने हेतु सम्बन्धित संस्थाओं से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। अनलॉक होने के कारण सड़कों पर यातायात के बढ़ने पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम समस्त क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी कदम उठाने निर्देशित किया गया।गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर,पुलिस अधीक्षक देहात,पुलिस अधीक्षक यातायात,पुलिस अधीक्षक अपराध के साथ-साथ जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार