गांजा के साथ महिला व पुरुष तस्कर गिरफ्तार
देहरादून – सेलाकुई थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया।
उ0नि0 पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज 07 नवम्बर को देर सांय वाहन चैकिंग के दौराने एक एक्टिवा 6G सवार एक शातिर अभियुक्त रोशन साहनी पुत्र मिथलेश साहनी निवासी ग्राम बिशौल थाना बिशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई व एक अभियुक्ता संजीला देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी नन्दल साहनी निवासी ग्राम भटगांवा थाना गाय घाट जिला मुज्जफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई को 1 K.g 995 ग्राम गांजा के साथ मिलन चौक सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया हैंं। रोशन साहनी और संजीला देवी के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैंं।
Comments
Post a Comment