लॉकडाउन के नियमों उल्लंघन करने पर NSUI के विरुद्ध केस
देहरादून –कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस व मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई करने को आदेशित किया गया है।कोतवाली नगर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र अंतर्गत 13 अक्टूबर को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टेंस का पालन न करने व मास्क ना पहनने वालों के विरुद्ध सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन न करने पर राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई के अध्यक्ष मोहन भंडारी
के नेतृत्व में समय 12:00 कांग्रेस भवन राजपुर रोड पर 250 से 300 व्यक्तियों को एकत्र होकर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की धांधली के संबंध में बिना शासन कीअनुमति के कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन न कर जुलूस के रूप में भीड़ एकत्रित कर कांंग्रेस भवन से सचिवालय तक जुलूस लेकर नारेबाजी कर सरकारी आदेश की अवहेलना करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना जिस पर उपरोक्त भीड़ को उनके जुर्म से अवगत कराया गया तथा कांग्रेस के बड़े नेता लोग भी शामिल थे जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ना करते हुए इस केवल 15 व्यक्तियों में मोहन भंडारी ,विनीत भट्ट ,रोबिन त्यागी ,वैभव बलिया, विकास नेगी , उज्जवल सेमवाल,नित्यानंद कोठियाल, विपुल गोड़, आकाश गॉड, जोएल गंगाधर, आयुष गुप्ता, प्रियांशु गॉड, अंकित बिष्ट , सौरभ मंगाई, उदित थपलियाल के विरुद्ध कोतवाली नगर पर धारा 188/ 269 /270 भा द वि व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment