हत्या के अरोप में चार गिरफ्तार
देहरादून – इमराना पत्नी इनाम निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर में एक प्रार्थना स्वयं के पुत्र वाजिद पुत्र इनाम उम्र 21 वर्ष के साथ स्थान खेड़ा इंटर कॉलिज विकासनगर के पास 02 व्यक्तियों अफजाल पुत्र निसार अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकास नगर जनपद देहरादून व क्रांति सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी खेड़ा बरोटीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून व उनके दोस्तों के द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के संबंध में दिया गया।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के निर्देश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना में अभियुक्त अफजाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जांंच के दौराने घायल वाजिद की उपचार के दौरान मृत्यु होना पाये जाने पर विवेचना में धारा 302 ipc की बढ़ोतरी की गई एवम नामजद अभियुक्त कांति सिंह उपरोक्त को धारा 302 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त कांति सिंह से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हॉकी बरामद हुई और इसी अरोप में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई तथा हत्या में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को ब्रीफ व निर्देशित करते हुए सुरागरसी पतारसी कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों कि शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए पुलिस टीम द्वारा 12 अक्टूबर को इस घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों आजाद उर्फ मोनी उम्र 19 वर्ष पुत्र आबिद,मोहसीन पुत्र निसार अहमद उम्र 19 वर्ष,फैजान पुत्र निसार अहमद उम्र 23 वर्ष, साद आलम पुत्र नसीम अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी बुलाकीवाला से गिरफ्तार किया गया हैैं।
Comments
Post a Comment