बी-टेक किये युवक ने लगाई फांसी
देहरादून– थाना कोतवाली नगर को कोरोनेशन अस्पताल से डेथ मैमो प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया था कि एक युवक द्वारा इन्द्रा कालोनी क्षेत्र में फांसी लगायी गयी थी।जिसे उसके परिजनों द्वारा उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल आवश्यक कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार पुत्र स्व0 सतीश कुमार निवासी इन्द्राकालोनी, थाना कोतवाली नगर, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त द्वारा B-tec किया गया था तथा वर्तमान में वह बेरोजगार चल रहा था। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा अपनी माता व भाइयों के साथ इन्द्राकालोनी में रह रहा था। आज दोपहर के समय मृतक उपरोक्त द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की जांच जारी है।
Comments
Post a Comment