रिलायंस समूह ने देवस्थानम् कर्मचारियों के वेतन के लिए 5 करोड़ दिये

देहरादून– प्रसिद्ध उद्योगपति रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी के सुपुत्र  एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने कोरोना काल के आर्थिक हालात को देखते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन हेतु 5 करोड़ की धन राशि दान दी है।


उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि मुकेश अंबानी सहित अंबानी परिवार की श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ सहित चारों धामों में अपार आस्था सर्व विदित है पहले भी उनके द्वारा करोड़ों रुपये का दान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है।अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनुसार कोरोना महामारी से इस यात्रा वर्ष देवस्थानम् बोर्ड की आर्थिकी भी प्रभावित हुई है लिहाजा उन्होंने कर्मचारियों के वेतन के लिए अनंत अंबानी से अनुरोध किया था जिसे तुरंत स्वीकार कर अंबानी परिवार द्वारा 5 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन हेतु देवस्थानम बोर्ड को  दान स्वरूप दिये हैं।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम् बोर्ड कर्मचारियों ने उद्योगपति अनंत अंबानी सहित प्रदेश सरकार/ देवस्थानम् बोर्ड के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी  बी.डी.सिंह का आभार जताया है।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार