हीरोईन की तस्करी करते चार तस्कर गिरफ्तार

 देहरादून – अवैध नशा (चरस गांजा अफीम आदि) तस्करों व नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गतिमान "ऑपरेशन सत्य" के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वार सघन चैकिंग की जा रही हैं। मंगलवार की रात चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत मिलन विहार से 04 शातिर नशा तस्करों को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया हैं।


जिनके कब्जे से 10.15 ग्राम अवैध हीरोईन बरामद हुई है । पकडे गये शातिर तस्कर इस्तिफाम उर्फ शमून नि0 संजय कलोनी पटेलनगर देहरादून के कब्जे से 2.90 ग्राम, राजेश गुप्ता नि0 गांधीग्राम देहरादून के कब्जे से 2.80 ग्राम, गौरव गुप्ता नि0 गांधीग्राम देहरादून के कब्जे से 2.20 ग्राम तथा मोनिस सिद्दकी नि0 सत्तोवाली घाटी देहरादून के कब्जे से 2.25 ग्राम हीरोईन बरामद हुई । चारो तस्करों द्वारा बताया गया कि सभी हीरोईन पीने के आदी है तथा कार से बरेली उ0प्र0 जाकर हीरोईन खरीदकर दे0दून मे नशे के आदी लोगो को महंगे दामो पर बेचते है । हीरोईन सप्लाई को अन्य स्रोतो की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त इस्तिफाम उर्फ समून के विरुद्ध मु0अ0सं0 115/2020, अभियुक्त राजेश गुप्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0 116/2020, अभियुक्त मोनिस सिद्दकी के विरुद्ध मु0अ0सं0 117/2020 तथा अभियुक्त गौरव गुप्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/2020 धारा 8/21/60 NDPS ACT दर्ज कर लिया गया हैैैं। 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार