हिमालय दिवस पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा

 देहरादून–वैश्विक महामारी कोरोना काल में भौतिक दूरी के साथ हिमालय दिवस पर पर्वतराज हिमालय, हिमालय संपदा जैव विविधता एवं हिमालय के बाशिंदों के संरक्षण हेतु संकल्प के लिए सरकार से जाड़ी बीज बम अभियान आगज फेडरेशन, उत्तराखंड समता अभियान व सामाजिक विकास अनुसंधान एवं परिवर्तनशील सोसाइटी के बैनर तले गांधी पार्क के मुख्य गेट पर अपनी पांच मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपनी मांगों के साथ हिमालय दिवस मनाया जिसमें पहली मांग है


कि राज्य में वन क़ानून 2006 को शीघ्र लागू किया जाए दूसरी मांग है मानव एवं वन्यजीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए तथा तीसरी मांग है कि वन एवं वन्य जीव की सुरक्षा के प्रभावी उपाय किए जाएं तथा चौथी मांग है वनों पर स्थानीय लोगों के हक हकूक को बरकरार रखे जाएं एवं यहां के बाशिंदों को हिमालय संरक्षण का दर्जा मिले पांचवें और अंतिम मांग है प्रवासी नागरिकों के लिए रोजगार एवं पुनर्वास की उचित व्यवस्था की जाए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने  उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल बजाकर सरकार के कान खोलने का काम किया है। और हिमालय दिवस पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया