अकेली वृद्ध महिला के हाथ पैर मुहं को कपड़े से बाधा हत्या

 डोईवाला– थाना डोईवाला को सूचना मिली की जौलीग्रान्ट  क्षेत्रान्तर्गत सुनार गांव में एक घर में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हैं।जिसकी सम्भवतःहत्या की गयी हैं।इस सूचना पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुये प्रभारी निरीक्षक डोईवाला पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पँहुचे। मौके पर सुनार गांव में स्थित एक घर में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था, जिसके हाथ, पैर तथा मुहँ को कपड़े से बाधा गया था तथा सर व चेहरे पर चोट के निशान थे।



मौके पर तत्काल एफ0एस0एल0 से फोरेन्सिक टीम को बुलाया गया तथा घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुये घटनास्थल व उसके आसपास से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतिका के शव का निरीक्षण करने पर बताया की सम्भवतः मृतिका के सर व चेहरे पर चोट मारकर उसकी हत्या की गयी हैं।मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस निवासी शहीद द्वार, सुनार गांव अठूरवाला, थाना डोईवाला उम्र 70 वर्ष है और वह मूल निवासी- 24 कान्वेंट रोड,  कोलकत्ता के रुप में हुयी। मृतक महिला के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि मृतिका अविवाहित थी। तथा अपने मामा के साथ मकान में रहती थी। 7- 8 माह पूर्व मृतिका के मामा की मृत्यु हो गयी तब से मृतिका अकेली ही इस मकान में निवास कर रही थी।

  

बुधवार सुबह मृतिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मृतिका के बरामदे में रखा अपना समान लेने उनके घर पर आये तो देखा घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे हुये थे। अवाज देने पर जब अन्दर से कोई उत्तर नही मिला तो वह घर के पिछले हिस्से की ओर गये तो घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी मिली तथा अन्दर झाकने पर  बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ मिला,जिसकी जानकारी उनके द्वारा तुरन्त पुलिस को दी गयी। घटना के   खुलासे के लिए आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों  से पूछताछ करते हुए घटना से जुड़े सभी सम्भावित पहलुओ की जाँच की जा रही है। एवं मौके पर  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश मौजूद थेे। जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है तथा पंचायतनामा की कार्यवाही म0उ0नि0 ज्योति द्वारा की जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार