कांग्रेस का नारा रोज़गार दो या सत्ता छोड़ो हास्यास्पद : भाजपा

देहरादून – कांग्रेस पार्टी का नारा कि ‘रोज़गार दो या सत्ता छोड़ो’ के पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने रोज़गार के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का यह कदम सत्ता से बाहर रहने की कुंठा का परिणाम है। जहाँ तक प्रदेश में रोज़गार का सवाल है तो वर्तमान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार रोज़गार को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चला रही है जबकि कांग्रेस के समय बेरोजगारी की स्थिति बहुत ही दयनीय थी।


भाजपा  उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने  कहा कि कांग्रेस का नारा कि ‘रोज़गार दो या सत्ता छोड़ो’ बहुत ही हास्यास्पद हैं।क्योंकि कांग्रेस नेता  जो युवकों के प्रति संवेदनशील न होकर अपने राजनीतिक भविष्य व अपने राजनीतिक रोज़गार को लेकर चिंतित हैं, यही भूल गए है कि  विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ वर्ष है और परिस्थिति यह है कि सन 2022 में भी भाजपा  भारी बहुमत से उत्तराखंड में सरकार  बनाएगी और कांग्रेस नेता घंटी, शंख, थाली व कनस्तर ही बजाते रह जाएंगे ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के  नेतृत्व में प्रदेश सरकार , सरकारी, अर्धसरकारी, मनरेगा , उपनल ,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना , निजी क्षेत्र में रोज़गार को लेकर वातावरण बनाने के साथ रोज़गार हेतु अभियान चला रही है ।दूसरी ओर कांग्रेस के समय में राज्य में रोज़गार की स्थिति बहु दयनीय थी ।उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस में यदि आप ज़रा भी साहस है तो वह अपनी सरकार के समय के रोज़गार के दस्तावेज़ जनता के सामने लाएँ और हम भी साढ़े तीन वर्ष में दिये गये रोज़गार के पूरे आंकड़े प्रस्तुत करेंगे । इससे दूध का दूध व पानी  का पानी हो जाएगा ।जबकि भाजपा सरकार के इन साढ़े तीन वर्षों में कोरोना का महा संकट एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है और आज भी है । इसके  बावजूद भी सरकार पूरी ताक़त से काम कर रही है। जबकि कांग्रेस कोरोना को बढ़ाने के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रदर्शन करें , इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है । पर वे कोरोना नियमों का उल्लघंन  कर  जनता के जीवन से खिलवाड़  न करें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार