फर्जी चैक देकर हजारों का सामान ले लिया
देहरादून– सचित नागलिया निवासी दून ऑफिस सिस्टम्स प्राइवेट लि0 14 पीपलमण्डी देहरादून ने थाने में एक लिखित तहरीर दी कि, 14.अगस्त.20 को रविन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान पर आकर 40 हजार रूपये का सामान क्रय कर 35 हजार रूपये का फैडरल बैंक का फर्जी चैक देकर भुगतान किया जिस पर वादी चैक का भुगतान करने किया था। बैंक गया तो चैक बाउंस हो गया तथा किसी और के नाम का होना पाया गया । जिसके उपरान्त वादी द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर 14 सितम्बर 20 को अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भैंसी थाना खतोली जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0 हाल निवासी जी-76 हाथीबड़कला सर्वे ऑफ इण्डिया देहरादून को रिस्पना पुल देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर धोखाधड़ी कर प्राप्त किया गया सामान एक फ्रीज, एक एलइडी टीवी व एक वाशिंग मशीन LLOYD COMPANY का बरामद किया गया। पूछताछ में अभि0 संजीव द्वारा बताया गया कि, उसको एक चैक बुक पड़ी मिली थी जिसमे नाम अंकित नही था। जिसका फायदा उठाकर अभियुक्त के द्वारा इस्तेमाल करके 13-अगस्त 20 को पीपल मंडी स्थित दुकान पर अपना नाम बदल कर सामान की बुकिंग की तथा 5000 नकद व 35 हजार रूपये का एक चैक जिस पर रविन्द्र नाम के हस्ताक्षर किये थे। जिसको लेकर मैंने सचित नागलिया की दुकान से सामान क्रय किया था तथा वह चैक उसे दे दिया था व अपना नाम भी रविन्द्र ही बताया था। उक्त के अतिरिक्त अभियुक्त के द्वारा कोतवाली क्षेत्र में ही रुकने के लिए जिस होटल का इस्तेमाल किया गया था वहां के मालिक को भी उसी चेक बुक में से 25000 का चेक दिया गया। अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का है रुकने आदि के लिये अपनी खुद की id का इस्तेमाल नही करता हैैं। अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
Comments
Post a Comment