नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने वाला एक साल बाद हरियाणा से गिरफ्तार
देहरादून– अंबेडकर नगर थाना रायपुर निवासी वादी द्वारा अपनी पुत्री उम्र 13 वर्ष को सिकंदर मंडल पुत्र हेमा लाल निवासी दुर्गापुर थाना बहादुरगंज जनपद किशनगंज बिहार द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण करने के संबंध में थाना रायपुर में 3 अगस्त 19 को प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर में सिकंदर मंडल उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 195/19 धारा 363, 366ए, पंजीकृत किया गया था।
दौरान विवेचना अपहृता की रेलवे स्टेशन देहरादून से बरामदगी के बाद अपहृता के बयानों तथा मेडिकल के आधार पर इस अभियोग में धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।लगातार अभियुक्त के पते व संभावित स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये किंतु अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने पते बदलता रहा, व गिरफ्तारी से बचता रहा। थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को अभियुक्त के मूल पते एवं संभावित ठिकानों हेतु रवाना किया गया था।गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों में कर दबिश दी गई। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से इस अभियोग से संबंधित विगत 01 वर्ष से फरार अभियुक्त सिकंदर मंडल पुत्र खेमा लाल निवासी दुर्गापुर पोस्ट रुकनी थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार उम्र 25 वर्ष को जुलाना, हरियाणा से कल 3/9/ 2020 की सांय को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment