महिला की हत्या करने की गजब वजह

 डोईवाला–जौलीग्रान्ट के सुनार गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलाास कर दिया। महिला पुतुल घोस उम्र 67 वर्ष  सम्बन्ध में मुकदमा चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट SI शान्ति प्रसाद चमोली द्वारा थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 210/2020 धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना SSI महावीर सिंह रावत के सुपुर्द की गयी थी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने टीम का गठन प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में किया गया।


विवेचक SSI महावीर सिंह रावत द्वारा अपनी टीम के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल वहां से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त तनुज असवाल S/o मेहरबान सिंह R/o सुनार गांव अठूरवाला जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून को 11.09.2020 को शहीद द्वार की तरफ पहले चौक जौलीग्रान्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए मृतका पुतुल घोष की हत्या का इकबाल किया। दौराने पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मेरा मृतिका के घर पर आना जाना था एवं मृतका मुझसे गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी। जिस कारण अभियुक्त द्वारा प्रेम प्रसंग, लोक लाज व शर्म के कारण उक्त घटना को करना बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया जा रहा है। मृतिका पुतुल घोष के घर से करीब 11-12 तोला के लगभग सोना बरामद हुआ जिनको सफेद प्लास्टिक के डब्बे में सील सर्वे मोहर किया गया एवं अभियुक्त तनुज असवाल की जामा तलाशी पर मृतका पुतुल घोष द्वारा गिफ्ट में दिया गया करीब 12 तोला सोना बरामद हुआ।जिससे प्रतीत होता है कि, घटना लूट के दृष्टि से नहीं की गई है।घटनास्थल से बरामदगी का विवरण एक पीली धातु की गले की चेन, 02 जोडी पीली धातु के सोने के कडे, 01 पीली धातु का सिक्का, 03 हाथ की पीली धातु की अंगूठियां, 01 जोडी पीली धातु के झुमके, पीली धातु के नगजडे  झुमके, सफेद धातु के 04 सिक्के, सफेद धातु की 03 अंगूठियां, एक जैन्ट्स व तीन लेडीज घडियां, 3701/- रूपये नकद 01 चेन गले की पीली धातु, 01 जैन्टस अंगूठी पीली धातु, 01 घडी मर्दाना कम्पनी SEIKO चमकीले रंग की, कुर्ते में लगे 03 बटन का सैट पीली धातु, काले रंग का कमर पर बंधा पर्स जिसके अन्दर 4835/- रूपये।





Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत