एफआरआई में वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन

देहरादून – वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया गया।


इस अवसर  पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक व निदेशक,वन अनुसंधान संस्थान अरूण सिंह रावत,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक भारत ज्योति, भारतीय वन सर्वेक्षण के महानिदेशक, सुभाष आशुतोष, भारतीय वन्य जीव संस्थान के निदेशक धनंजय मोहन मौजूद थे।वन शहीद दिवस के इस अवसर पर विभिन्न संस्थानो के वरिष्ठ अधिकारी व भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वन शहीदों की याद में दो मिनट के मौन के साथ सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार