महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून–सोमवार की रात रायपुर थाने को सूचना मिली कि गढ़वाली कॉलोनी रिंग रोड, रायपुर में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई हैं।उसके परिजन उसे लेकर कोरोनेशन अस्पताल गए, जहां चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित किया गया है।
इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि उस महिला ज्योति देवी पत्नी सूरज कुमार उम्र करीब 21 वर्ष ने आज शाम करीब 6:30- 7:00 बजे अपने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी लगा ली थी। उक्त महिला के परिजनों द्वारा उससे कोरोनेसन अस्पताल ले जाया गया।मौके पर मृतिका के कमरे को सील किया गया। ज्ञात हुआ कि मृतिका की शादी वर्ष 19 नवम्बर 2018 में हुई थी। पंचायत नामा की कारवाई 18/08/20 को मजिस्ट्रेट द्वारा की गई एवं अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।पोस्टमार्टम की कार्रवाई के उपरांत मृतिका की माता धुपा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पोखरी पोस्ट भासान गांव जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना रायपुर पर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 199/20 धारा 498(ए)/304 (बी) आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
Comments
Post a Comment