तीन कोविड मरीजों की मौत,पांच लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 3 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जबकि इकबाल पुर रुड़की से लाए गए एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके अलावा 5 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि हरबर्टपुर, देहरादून निवासी 31 वर्षीया महिला को बीती 15 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। जिसे पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ, खांसी व कमजोरी की शिकायत थी। महिला पिछले दो साल से हाईपरटेंशन से ग्रसित थी। व किडनी संबंधी समस्या के कारण दो साल से
डायलिसिस पर थी। महिला का कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी बीते सोमवार देर शाम को मौत हो गई। दूसरा मामला मोतीनगर, उत्तराखंड निवासी 57 वर्षीय पुरुष बीती 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था।जहां उसका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड आईसीयू में रखा गया था। व्यक्ति की मंगलवार तड़के उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। तीसरा मामला टिबड़ी विस्थापित, बीएचईएल हरिद्वार का है। टिबड़ी हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय पुरुष बीती 15 अगस्त एम्स में आया था। जिसे डायबिटीज, हाईपरटेंशन व पीलिया के साथ किडनी में जख्म की शिकायत थी। उक्त व्यक्ति की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष, टिहरी विस्थापित क्षेत्र वीरभद्र निवासी 29 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही भीमगोड़ा, हरिद्वार निवासी 41 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 45 पुरुष, धीरवाली, हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।
Comments
Post a Comment