बाइक सवार नदी के बहाव में बह एक की मौत
पिथौरागढ़ – जनपद पिथौरागढ़ के बंगापानी में जोलगाड नदी को पार करने के दौरान दो बाइक सवार नदी के तेज बहाव के चपेट में आकर बह गए। तथा उनकी बाइक एक गड्ढे में फंस गई, तेज बहाव ओर घायल होने के कारण वो स्वयं भर आने में असमर्थ थे।
जिस पर तत्काल ही टीम एसडीआरएफ मोके पर पहुंची।जिसमे एक बाइक सवार को एसडीआरएफ टीम स्थानीय प्रशासन , ओर पब्लिक द्वारा गम्भीर अवस्था मे निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है मृतक आई टी बी पी का जवान था। घायल अनिल चन्द्र जोशी पुत्र गिरीश चंद्र 34 निवासी वल्थी बंगापानी व मृतक-कैलाश चंद्र जोशी पुत्र गिरीश चंद्र 40 उपरोक्त की मृत्यु हो चुकी ।
Comments
Post a Comment