पांच कोविड मरीजों की मौत 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 5 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 25 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 11 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि हरिद्वार निवासी 74 वर्षीय महिला जो बीती 9 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आई थी।जिसे सांस लेने में तकलीफ व हाईपरटेंशन की शिकायत थी। जहां महिला का कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया था, उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।

जहां मरीज की उपचार के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। दूसरा मामला कांवली,देहरादून का है। देहरादून निवासी 78 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित थे व उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, जो कि बीती 12 अगस्त को दून अस्पताल से रेफर किया गया था। उनका एम्स में किया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया,व्यक्ति को कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार देर शाम कॉर्डियक अरेस्ट से उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।तीसरा मामला जसपुर, उधमसिंहनगर का है। 60 वर्षीय पुरुष जो कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, डायबिटीज के साथ ही हाईपरटेंशन से ग्रसित था। जो कि बीती 10 अगस्त को ऋषिकेश आया था। जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। पेशेंट की कोविड आईसीयू में बीते बुधवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। जब​कि चौथा मामला बहादराबाद, हरिद्वार का है। हरिद्वार निवासी 26 वर्षीया महिला जो कि अस्थमा की पेशेंट थी। तथा सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार की शिकायत पर बीते मंगलवार को एम्स में भर्ती हुई थी, जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।इस महिला की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।एक अन्य मामले में आर्यनगर ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 72 वर्षीय पुरुष जो कि  डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित है, तथा खांसी, सांस लेने में तकलीफ व बुखार की शिकायत के साथ बीती 9 अगस्त को मैट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार से रेफर होकर एम्स ऋषिकेश आए थे।जिनका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया।इस व्यक्ति को कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, बृहस्पतिवार सुबह व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत होो गई। ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय पुरुष, बनखंडी ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैैं। ऋषिकेश निवासी एक अन्य 68 वर्षीय पुरुष, श्यामपुर, ऋषिकेश निवासी एक 47 वर्षीय पुरुष, बीस बीघा ऋषिकेश निवासी 43  वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई हैैं। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी निवासी 51 वर्षीय महिला, वीरभद्र मार्ग निवासी 30 वर्षीय पुरुष, शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैैं। वीरभद्र मार्ग निवासी 17 वर्षीय युवक व एक अन्य 24 वर्षीय पुरुष, पशुलोक क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय पुरुष की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैैं। इसके अलावा रुड़की निवासी 35 वर्षीय पुरुष, रायपुर, देहरादून निवासी 38 वर्षीय महिला, पांवटा साहिब देहरादून निवासी 35 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 47 वर्षीय महिला का सेंपल कोविड पॉजिटिव आई हैैं। साथ ही बागपत, यूपी निवासी 32 वर्षीय महिला, सहारनपुर यूपी निवासी 19 वर्षीय युवक, देहरादून निवासी 29 वर्षीय युवक, हरिद्वार निवासी एक 35 वर्षीय पुरुष व दूसरा 65 वर्षीय व्यक्ति की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। बिजनौर, यूपी निवासी 16 वर्षीय युवक व 82 वर्षीय बुजुर्ग, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय महिला, भंडारीबाग देहरादून निवासी 65 वर्षीय पुरुष कोविड पॉजिटिव पाया गया है।उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव रोगियों के बाबत एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत