Posts

Showing posts from August, 2020

पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी का आकस्मिक निधन

Image
देहरादून –दिल्ली के सेना अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ली अंतिम सांस,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिह ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 डॉ प्रणब मुखर्जी  ने कई राजनैतिक पदों तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर रहते हुए। देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर निर्भीकता से निर्णय लिए जिसके लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। डॉ मुखर्जी का  आकस्मिक निधन देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है।हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख...

पत्नी ने पति की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाई

Image
देहरादून –  कोतवाली कैंट को सूचना मिली की प्रकाश नगर बिंदाल कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली है। सूचना पर थाना कैन्ट से पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर घटना के सम्बन्ध में  जानकारी की तो मौके पर मौजूदा व्यक्तियों द्वारा बताया गया की राम पुकार झा पुत्र लालबाबू निवासी मोतिहारी बिहार हाल प्रकाश नगर बिंदाल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।जिसे उसकी पत्नी काजल व स्थानीय लोगों द्वारा 108 के माध्यम से कोरोनेशन चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया हैं। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की जॉच में मृतक के मृत्यु का कारणों का स्पष्ट पता नही चल पा रहा था।  क्योकि मृतक की पत्नी द्वारा मौके पर पंचायतनामा के दौरान पुलिस को बयान दिया कि मृतक ने रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या की किन्तु पंचायतनामा के दौरान फांसी से सम्बन्धित लक्षण प्रथम दृष्टया दिखायी नही दे रहे थे। मृतक के मकान मालिक पप्पू दिवाकर द्वारा इस संबंध में  30/08 /20 को चौकी बिंदाल पर तहरीर दी गई कि घटना के दिन राम पुक...

बड़गाँव के पास आल्टो कार खाई में गिरी एक की मौत

Image
जोशीमठ –  जोशीमठ थाने से सूचना मिली कि तपोवन रोड पर बड़गाँव के पास एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से एस आई रविन्द्र सिंह एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल ही आवश्यक उपकरणों के रेस्क्यू को रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरा गया।  वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मृत्यु हो गयी थी। मृतक अनूप राणा निवासी बडगांव, उम्र- 32 वर्ष के शव को रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। वही मुक्तेश्वर में 29 अगस्त की साँय समय 18:45 पर डी सी आर नैनीताल के द्वारा एसडीआर एफ को अवगत कराया गया कि मुक्तेश्वर में भालूगाड़ के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया। इस सूचना पर HC जितेन्द्र गिरी अपनी टीम के साथ रेस्क्यू के लिए तत्काल रवाना हुई। रात्रि होने एवं बहाव तेज होने के कारण सर्चिंग में सफलता नही मिल पायी, जिस पर पुनः आज प्रातः गहन सर्चिंग के उपरांत विजय हर्नवाल, निवासी - हल्द्वानी, उम्र- 25 वर्ष का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

महिला शक्ति भागीदारी के बिना राज्य की आर्थिकी में सुधार की कल्पना नहीं

Image
 देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के विकास में महिला शक्ति की भूमिका" विषय पर आयोजित वेबनार में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर राज्य के विकास में हमारी माताओं-बहनों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बडी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह बेहतरीन काम कर रहे हैं। राज्य में स्थापित किये गये ग्रोथ सेंटरों में महिलाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं। महिला शक्ति की भागीदारी के बिना राज्य की आर्थिकी में सुधार की कल्पना नहीं की जा सकती। राज्य सरकार, महिला कल्याण और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। कोविड-19 के दौरान आशा, आंगनबाङी कार्यकत्रियों, महिला चिकित्साकर्मियों और महिला पुलिस कर्मियों ने जो काम किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। महिला शक्ति के सहयोग से ही आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड सम्भव है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में तकनीकी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ई-ऑफिस, ई-कैबिनेट, सीएम डैशबोर्ड, सीएम हेल्पलाईन सुशासन की दिशा में बङा कदम है। स्कूलों में वर्चुअल क्लासेज प्रारंभ की गई है। टेलीमेड...

सादगीपूर्ण ढ़ग से हुआ श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव संपन्न

Image
बदरीनाथ – बामन द्वादशी के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में  माता मूर्ति उत्सव  सादगीपूर्वक मनाया गया। प्रात: भगवान बदरीनाथ मंदिर में अभिषेक आरती तथा बालभोग के पश्चात प्रात: दस  बजे भगवान बदरीनाथ जी की गद्दी एवं भगवान के सखा उद्धवजी ने मातामूर्ति मंदिर  माणा के लिए प्रस्थान किया। 11.30 बजे भगवान बदरीनाथ जी की गद्दी एवं उद्धव जी के साथ श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह,धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सहित देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी,तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी  एवं श्रद्धालुगण मातामूर्ति मंदिर पहुंचे। माता मूर्ति मंदिर के निकट  महिला मंगल दल माणा गांव की महिलाओं तथा युवकों, बुजुर्गों ने भगवान बदरीविशाल को जौ की पवित्र हरियाली भेंट की तथा देव डोलियों का स्वागत किया।माता मूर्ति मंदिर  पहुंच कर उद्धव जी ने भगवान बदरीविशाल की ओर से माता मूर्ति देवी की कुशलक्षेम पूछी। पूजा-अर्चना, यज्ञ-हवन हुआ।  रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, माता मूर्ति म...

साहसिक पर्यटन को खोलने, क्वारंटनाइन को कम करने के सुझाव

Image
देहरादून – कोविड-19 के कारण राज्य में पर्यटन उद्योग पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव तथा उनसे जुड़ी समस्याओं एवं सुझावों पर विचार करने के लिए शनिवार को पर्यटन सचिव  दिलीप जावलकर के नेतृत्व में एक ऑनलाइन बैठक हुई। होटल, राफ्टिंग, एयरोस्पोर्ट्स, सीआईआई और फिक्की के 20 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को खोले जाने का सुझाव दिया। पर्यटन सचिव ने सरकार की तरफ से उद्योग के कर्मियों को उपलब्ध करायी जा रही मदद की जानकारी दी और उद्योग से सरकार को सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की। बैठक में होटल उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा कोविड टेस्ट को लेकर हो रही असमंजस की स्थिति के सम्बन्ध में बताया। इसके साथ ही पर्यटकों को क्वारंटाइन पीरियड 07 दिन से कम किये जाने का सुझाव दिया गया। राज्य के बॉर्डर पर पर्यटक सहायता केन्द्र भी स्थापित किये जाने के सुझाव दिये गये। शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों से सम्बन्धित आयोजनों में अधिकतम 50 अतिथियों की सीमा के स्थान पर प्रति वर्ग मी0 के आधार पर अतिथियों की संख्या के निर्धारण करने का सुझाव दिया गया है।ऑनलाईन बैठक ...

कांग्रेस की भूमिका कोरोना बढ़ाने वाली : भाजपा

Image
देहरादून– उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस के धरने व नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ने की माँग पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान देने से पहले कांग्रेस नेताओं को पहले कांग्रेस शासित अथवा सरकार में भागीदार राज्यों पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र जहाँ कोरोना के हालात बहुत गम्भीर हैं के मुख्यमंत्रियों व स्वास्थ्य मंत्रियों से इस्तीफ़ा माँगने  चाहिए।उत्तराखंड में हालात तुलनात्मक रूप से बेहतर हैं और मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कोरोना के ख़िलाफ़ जंग पूरी शक्ति से लड़ी जा रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि कोरोना  बड़ी महामारी है और वर्तमान में पूरी दुनिया में इसे लेकर जंग लड़ी जा रही है ।लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस का रवैया केंद्र सरकार व भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के कार्यों में बाधा डालने का हैं। यही काम उत्तराखंड कांग्रेस भी कर रही है।कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में कोई योगदान दिए बिना कांग्रेस उत्तराखंड में नियमों व आवश्यक सावधानियों की धज्जियाँ उड़ाते हुए कहीं धरने देने कहीं प्रदर्शन...

बीजेपी को आप से डर लगने लगा

Image
देहरादून–आम आदमी पार्टी के कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के आने से ही सियासी दल बीजेपी में बेचैनी नजर आ रही है। जिस तरह से कल  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने मंत्री, विधायकों,और नेताओं को कहा कि इस बार का चुनाव काम के सहारे ही जीता जाएगा ना कि मोदी लहर के सहारे, इससे ये बात तो साफ हो गई बीजेपी को अब आप के आने से डर लगने लगा और अहसास हो गया पिछले 3.5 सालों में उन्होंने निरंकुशता से राज किया और जनता और प्रदेश के विकास के 3.5 से साल बर्बाद कर दिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मान चुके हैं कि चुनाव अब काम के सहारे जीता जाएगा नाकि मोदी के सहारे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मोदी लहर को भी पूरी तरह से नकार चुके हैंं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज,मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सुर्याधार परियोजना पर पहुंचे और उसका औचक निरीक्षण कर अपने ही विभागीय कर्मचारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के इस  ड्रीम प्रोजेक्ट की कुल लागत 50.24 करोड रुपए थी। जो अब अचानक ब...

मोर्हरम पर निकलने वाले जुलूस को प्रतिबन्धित किया

Image
देहरादून – जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए क्रियान्वित तालाबन्दी के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा तालाबन्दी  (लाॅकडाउन) की क्रमवार समाप्ति कर नवीन मानक प्रचालन विधि (एस.ओ.पी) में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत किसी भी धार्मिक स्थलों पर श्रद्वालुओं को एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध है। भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार समस्त धार्मिक गतिविधियाें में जनमानस का एकत्रित होना प्रतिबन्धित है। इस गाइड लाईन के परिपालन में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में 30 अगस्त 20 को मोर्हरम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस का प्रतिबन्धित किया गया है। आदेश के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 व उत्तराखण्ड महामारी अधिनियम, विनियमन, 2020 महामारी रोग अधिनियम 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।  इस अवसर पर जनपद क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को जिलाधिकारी द्वारा मजिस्टेटों की तैनाती की गई हैं।जिनमें सम्पूर्ण ऋ...

किल्लर कोविड -19 का प्रदेश में बढ़ता प्रकोप

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित 6 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 38 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 20 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि गुनियाल गांव, सिनौला, देहरादून निवासी 55 वर्षीय महिला जिसे बीती 26 अगस्त को मैक्स हाॅस्पिटल, देहरादून से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया।  फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित इस महिला को सांस लेने में दिक्कत थी व अत्यधिक नाजुक स्थिति में थी। कोविड पॉजिटिव महिला की इमरजेंसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीया महिला का है। महिला बीती 11 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में फिसल कर गिरने की वजह से आई थी, महिला मधुमेह व रोग से ग्रसित थी व उसके कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर था। कोविड पॉजिटिव पाई गई इस महिला को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उसकी बीते बुधवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मा...

जे.ई.ई. व एनईईटी की परीक्षा का कांग्रेस करेंगी विरोध

Image
देहरादून –पूरे देश में कोरोना महामारी (कोविड-19) अपने चरम पर है तथा हर रोज हजारों की संख्या में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। परन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार बिना जनता की जान की परवाह किये जे.ई.ई. एवं एनईईटी  (JEE-NEET) की परीक्षा कराने पर आमादा है। प्रीतम सिंह ने को कोरोना काल में जे.ई.ई. एवं एनईईटी की परीक्षा आयोजित कराये जाने के निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए इसे नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड बताया है। यहां जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्तमान परिस्थितियों में जे.ई.ई. एवं एनईईटी की परीक्षा का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परीक्षा निरस्त कराये जाने की मांग को लेकर कल  28 अगस्त, 20 को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों में केन्द्र सरकार के संस्थानाें के सामने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया जायेगा तथा इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश मुख्यालय देहरादून में केन्द्र सरकार के संस्थान सी.बी.एस.ई. कार्यालय राजेन्द्र नगर में प्रातः 1030 बजे विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी में केन्द्र की ...

जो है गंभीर बीमार रहे सावधान, वरना कोरोना ले लेगा आपकी जान

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 44 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 19 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन  ने बताया कि ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय पुरुष जो कि काफी समय से डायबिटीज व हाईपरटेंशन से ग्रसित था। बीती 19 अगस्त को बुखार, सांस लेने में तकलीफ एवं कमर में दर्द की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश आया था। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया, लिहाजा उन्हें कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया।इस व्यक्ति की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला  विवेक विहार रानीपुर मोड़,हरिद्वार निवासी 62 वर्षीया महिला जो कि बीते मंगलवार को एम्स इमरजेंसी में आई थी। महिला मधुमेह रोगी थी व इंसुलिन पर निर्भर थी। जिसे पिछले 6 महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी।इस महिला को पिछले तीन दिनों से बुखार, खांसी और एक दिन पूर्व से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। मरीज का सैंपल रिपोर्ट ...

कोविड19 के प्रकोप के मद्देनजर एम्स में टेली कंसल्टेशन शुरू

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने विश्वव्यापी कोविड19 के प्रकोप के मद्देनजर आम लोगों पर पड़ रहे इसके दुष्प्रभाव, भय, अवसाद जैसी शिकायतों व नशे की आदत बढ़ने से आत्मघाती व्यवहार के स्तर में वृद्धि के चलते टेली कंसल्टेशन की शुरुआत की है। जिसमें ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के भयावह परिणामों से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे प्रभावों से सुरक्षा के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं। कोविड19 के भय व चुनौतियों से प्रभावित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर संस्थान में टेली कंसल्टेशन शुरू की गई है। संस्थान में मानसिक टेली कंसल्टेशन का संचालन ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. कमर आजम, मनोरोग विभागाध्यक्ष प्रो. रवि गुप्ता, विभाग के संकाय सदस्य डा. अनिद्या दास, ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. अजय कुमार व फाउंडेशन के अध्यक्ष आगा मशकूर निजामी की देखरेख में किया जा रहा है। सार्वजनिक मानसिक स्वास्थ्य को कोविड19 के दुष्प्रभावों से राहत प्रदान करने के लिए शुरू की गई इस टेली कंसल्टेशन में अफिफा फाउंडेशन एम्स ऋषिकेश का सहयोग कर रही है। एम्स न...

एम्स में चार कोविड रोगियों की मौत,16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 16 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 3 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बरला मुजफ्फनगर, यूपी निवासी निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 21 अगस्त को एम्स ऋषिकेश आया था। जो कि स्वांस रोगी था, उसे पिछले 7 दिनों से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते सोमवार को इस व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला पूर्वीनाथ नगर,हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन, डायबिटीज से ग्रसित था। इस व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। मरीज को बीते सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी।  व्यक्ति को कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था जहां मरीज की देर शाम उप...

एम्स में स्थापित होंगी 24 नई डायलिसिस यूनिट्स

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में डायलिसिस कराने के लिए इंतजार कर रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। किडनी रोग से ग्रसित इन रोगियों को अब  डायलिसिस सुविधा के लिए अधिक लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संस्थान में किडनी संबंधी मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एम्स में इन मरीजों की सुविधा के लिए डायलिसिस की 24 नई यूनिटें स्थापित की जा रही हैं। खासबात यह है कि डायलिसिस की यह सभी यूनिट्स नए इक्यूपमेंट के साथ संस्थान के अलग ब्लाॅक में स्थापित की जाएंगी।     जहां एक ही ब्लाॅक में डायलिसिस के सभी मरीजों का उपचार हो सकेगा। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे रोगियों को उपचार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े।संस्थान में बढ़ाई जा रही इस सुविधा के बाबत डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि इस योजना के लिए संस्थान की ओर से वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। लिहाजा सितंबर माह अंत या अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक एम्स में डायलिसिस की 24 नई यूनिटें बढ़ा दी जाएंगी। उन...

चैंपियन ने उत्तराखंड की जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगी

Image
देरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें अनुशासन हीनता के मामले में 13 माह पूर्व भाजपा से निष्काशित किया गया था। माफ़ी माँगने व भविष्य में अनुशासन का पालन करने के लिखित वचन के बाद पुनः भाजपा में वापसी की घोषणा की।उन्होंने विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासनहीनता पर नोटिस दिया गया था को भी क्षमा दिए जाने की घोषणा भी की।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने आज अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए। यह घोषणायें करते हुए कहा कि कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें 13 माह पूर्व अनुशासन हीनता पर पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था।   भाजपा में वापसी की इच्छा व विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासन हीनता पर नोटिस दिया गया थे।आवेदन पर कुछ समय से विचार किया जा रहा था। जिसमें कुंवर प्रणव चैंपियन विधायक खानपुर, विधायक देशराज कंडवाल दोनो लिखित रूप से अपनी गलती पर खेद व्यक्त कर चुके हैं। इसी क्रम में दोनों विधायकों को कल पार्टी द्वारा बुलाया गया जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व विधायक देशराज कंडवाल ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त करते हुए ...

आज 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो की मौत

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।        एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि अपर रोड,हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले 7 वर्षों से हाईपरटेंशन व अस्थमा का पेशेंट है। वह बीते 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते रविवार की देर शाम इस व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला नई जाटव बस्ती,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था। व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। इस व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां मरी...

पोकलैंड व जेसीबी खाई में गिरी, 3 मजदूर चट्टानों में दबे

Image
 कौडियाला–चौकी ब्यासी से 4 किमी कौडियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी ओर पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मजदूर कार्य समाप्त कर  वापस आ रहे थे।अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए। इस सूचना एसडीआरएफ टीम तत्काल मय उपकरण  के मौके पर पहुंची,  मौके पर 03 मजदूरों के चट्टानों में दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई कि मजदूर भारी चट्टानों के नीचे दबे हुऐ हैैं। साथ ही पोकलैंड से भी तेल बिखरा पड़ा है जिससे कटिंग उपकरणों के प्रयोग  करने में भी दिक्कते आ रही हैं। जेसीबी संख्या -- एचआर 06 एवी 0 924 ऑपरेटर प्रभात, राजेश पुत्र भजनलाल निवासी माजरा तारागढ़ तहसील पठानकोट गुरदासपुर पंजाब उम्र 32 वर्ष और पोकलैंड चालक संजीव संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 40 वर्ष मौके पर एस डीआर एफ टीम के द्वारा रेस्कयू कार्य जारी हैैं।जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया व पोकलैंड में  फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही हैै।

58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और दो की मौत

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 58 लोगों की की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 30 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि मोहल्ला ब्रह्मपुरी, नूरपुर बिजनौर, यूपी निवासी निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो कि बीते 15 अगस्त को पेट में सूजन और लीवर की समस्या को लेकर एम्स आया था। इस व्यक्ति को पिछले 15 दिनों से पेट में सूजन थी। जांच में उसे एक्यूट अनीमिया व लीवर की गंभीर बीमारी पाई गई। मरीज की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी रविवार सुबह  मौत हो गई।      दूसरा मामला आदर्शनगर रुड़की, हरिद्वार निवासी 66 वर्षीया महिला का है। यह महिला हाईपरटेंशन और सांस लेने में दिक्कत आने पर बीती 21 अगस्त को एम्स आई थी।उसे हाईपोथाइरॉएडिज्म की शिकायत के साथ ही सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिसकी कोविड सैंपल रि...

परदेस में हर रोज बढ़ते कोरोना पॉजिटिव संक्रमित की संख्या

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी,ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीया हाईपरटेंशन से ग्रसित महिला जो कि बीते बुधवार को उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स आई थी। इस मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां शुक्रवार देर शाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।   दूसरा मामला गागलहेड़ी, सहारनपुर यूपी निवासी 38 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 17 अगस्त को एम्स में भर्ती हुआ था। जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व गले में सूजन की शिकायत थी। मरीज एचआईवी पॉजिटिव था, कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड रखा गया था। जहां उपचार के दौरान उक्त मरीज की शुक्रवार शाम मौत हो गई।इसके अलावा वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश  निवासी 24 वर्षीय प...

इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने पर मुकदमा दर्ज

Image
 प्रेमनगर – प्रेमनगर क्षेत्र में इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन सेंटर अरावली हॉस्टल, पौधा, प्रेमनगर में दिल्ली से 35 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया गया था। इस संबंध में नोडल ऑफिसर डॉ रमेश सिंह चौहान द्वारा  थाना हाजा पर लिखित सूचना दी गई। क्वॉरेंटाइन किए गए 35 व्यक्तियों में से दो व्यक्ति इंतजार और रवि कुमार क्वॉरेंटाइन सेंटर से बुुधवार की रात में बिना सूचना दिए कहीं भाग गया है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर  मुकदमा अपराध संख्या 141/ 2020 धारा 269,270,188 भादवि व 51आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत करते हुए।इन दोंनो की तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीम मय सुरक्षात्मक उपकरण के रवाना की गई। जिसके द्वारा उपरोक्त इंतजार पुत्र शहजाद उम्र 18 वर्ष निवासी- मोहल्ला कोहला बस्ती निकट मंगलौर चौकी, थाना जिला हारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी निरंजनपुर सब्जी मंडी देहरादून को सब्जी मंडी निरंजनपुर से तथा रवि कुमार पुत्र जसवंत उम्र 20 वर्ष निवासी करनाल बाईपास श्रद्धानंद कॉलोनी  थाना भलस्वा डेरी, मंगल बाजार रोड, दिल्ली हाल निवासी-  राज उर्फ राजेश निवासी-आईटी पार्क राजेश्वरनगर, फे...

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के अध्यापकों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के दो अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिये चयनित होने पर उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रधानाचार्य जी.एच.एस.एस पुडकुनी, कपकोट (बागेश्वर) डा. केवलानन्द काण्डपाल तथा उप प्रधानाचार्य एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल जोगला, कालसी (देहरादून) सुश्री सुधा पैन्यूली शामिल हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हमारे इन अध्यापकों ने देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस सम्मान को अन्य शिक्षकों के लिये भी प्रेरणादायी बताया है। उन्होंने कहा कि देश में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में सम्मानित होने वाली सुश्री सुधा पॅन्यूली पहली अध्यापिका हैं, यह भी प्रदेश के लिये गर्व की बात हैं।

एम्स में चार कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 13 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि धीरवाली,ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि बीते बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल हरिद्वार से रेफर होकर एम्स आया था। इस व्यक्ति को छाती में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। इस मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था। जहां बृहस्पतिवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला भगवानपुर, रुड़की हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय पुरुष जिसे 15 अगस्त को हरिद्वार जिला अस्पताल से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था। जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। मरीज का कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड  रखा गया था। जहां उसकी बृहस्पतिवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई।तीसरा म...

कोरोना काल में त्वचा की संभलकर करें देखभाल

Image
ऋषिकेश–कोविड-19 महामारी के दौर में खुद को संक्रमण से बचाने के सबसे प्रभावी तरीकों में लगातार साबुन- हाथ धोना और फेस मास्क का उपयोग करना प्रमुख है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा लोगों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही 60 से 95 प्रतिशत अल्कोहल युक्त कीटाणुनाशक सेनेटाइजर से हाथों को कीटाणुरहित करना उचित बताया गया है। यह सभी सुरक्षात्मक उपाय कोरोना वायरस के इस विश्वव्यापी महामारी के दौर में एक आवश्यकता बन गए हैं। मगर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय में इनका उपयोग एक सीमा तक करना ही उचित है, उनका कहना है कि सेनेटाइजर का ज्यादा उपयोग करने से त्वचा पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। स्किन से संबंधित इस बीमारी को एक्जिमा कहते हैं। सेनेटाइजर और डिटर्जेंट से लगातार हाथ धोने से त्वचा से प्राकृतिक तेल निकल जाता हैं। जिससे त्वचा में सूखेपन की समस्या पैदा हो जाती है। कभी-कभी इसकी दिक्कत बढ़ जाने से त्वचा में लालिमा आने, स्केलिंग और खुजली होने के लक्षण भी पैदा हो जाते हैं। इस रोग को एक्जिमा या त्वचा की सूजन भी कहा जाता है...

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस और मृत्यु दर

Image
  ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 3 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 29 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 14 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि दानीपुर,विकासनगर देहरादून निवासी 18 वर्षीया युवती जो कि हाईपरटेंशन,मिर्गी और किडनी रोग से ग्रसित थी। इसे हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से रेफर होकर 18 अगस्त को एम्स रेफर किया  था। साथ ही उसकी पूर्व में सर्जरी हो चुकी है। इस मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बीते बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था व पिछले दो दिनों दस्त, बुखार,उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 18 अगस्त को मेरठ अस्पताल, हरिद्वार से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, जो कि लावारिस पेसेंट था। कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में...

शहीद जवान राजेन्द्र सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि

Image
देहरादून – एलओसी के पास लापता हुए हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का शव बरामद हो गया है। सेना ने शहीद राजेन्द्र के परिजनों को इसकी सूचना दी है। आठ माह पूर्व 8 जनवरी को नियंत्रण रेखा पर गस्त के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद राजेन्द्र लापता हो गए थे। मई में सेना ने राजेंद्र को किया था 'बैटल केजुअल्टी' घोषित। 15 अगस्त को राजेन्द्र सिंह की यूनिट ने उनकी पत्नी को फोन कर शव मिलने की जानकारी दी।  लंबी प्रक्रिया के बाद हवलदार राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से  चंडीगढ़ से दिल्ली भेजा जाएगा। और दिल्ली से देहरादून पहुँचा। आज बृहस्पतिवार 20 अगस्त को हरिद्वार में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद राजेन्द्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हवलदार राजेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा निकलने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सैनिक काॅलोनी, अम्बीवाला में 11वीं गढ़वाल रायफल्स के शहीद हवलादार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवारजनों को सांतवना दी। उन्होंने कहा कि हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह को ढ़ूढ़ने के लिए जवानों...

नाबालिक से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार

Image
 विकासनगर–  मंगलवार को एक व्यक्ति के द्वारा थाने पर आकर एक तहरीर देकर बताया कि मेेेरी नाबालिग पुत्री अपने घर में अकेली थी, मैं और मेरी पत्नी बाजार गए थेे। इसी का फायदा उठाकर अभियुक्त सुमित लखरवाल  द्वारा मेरी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी की हैं।  प्राप्त तहरीर के आधार पर इस संबंध में थाना विकासनगर पर तत्काल धारा 354 क आईपीसी व 9/10 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक निधि डबराल के सुपुर्द की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी  के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को  तत्काल टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुकदमा मेें उपरोक्त नामजद अभियुक्त सुमित लखरवाल को मुखबिर की सूचना पर पछुआ ग्राउंड विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

एक लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून–  सहसपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जानेे को थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किए गये। इसी क्रम में चौकी धर्मावाला क्षेत्र में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गस्त,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन रोकथाम कारोना संक्रमण के दौरान प्रतीतपुर गांव रपटे पर सोमवार को एक अभियुक्त अल्ताफ पुत्र मतलूब हसन उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम ढाकी थाना सहसपुर देहरादून से 6 ग्राम,व एहसान पुत्र इस्लाम उम्र 38 वर्ष ग्राम मिर्जापुर पोल गढ़ रोड नई बस्ती थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तरप्रदेश के कब्जे से 07 ग्राम व इस्लाम पुत्र कामिल उम्र 30 वर्ष निवासी हबीबपुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश  के कब्जे से 07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21/60...

आठ कोविड मरीजों की मौत व19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश   –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 9 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 19 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 14 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन  ने बताया कि रामपुर,उत्तरप्रदेश निवासी 35 वर्षीय पुरुष जो कि हाइपर टेंशन और किडनी की बीमारी से ग्रसित था व पिछले डेढ़ वर्ष से उपचाराधीन है। इस व्यक्ति को पिछले तीन दिनों से बुखार की शिकायत होने पर बीती 7 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां बीते मंगलवार की देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।                  दूसरा मामला रुड़की, हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय पुरुष को बीती 13 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व बुखार की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में रखा गया था।व्य...

एम्स में नई मशीन स्थापित होने से अब प्रतिदिन लगभग 160 मरीजों की रेडियोथैरेपी

Image
 ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित दूसरी रेडियोथैरेपी मशीन स्थापित की गई है। संस्थान में एक अन्य अतिरिक्त मशीन के स्थापित होने से कैंसर पीड़ित मरीजों को अब रेडियोथैरेपी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। खासबात यह है कि देशभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एम्स ऋषिकेश में ही उच्च तकनीक की हेल्सियोन मशीन स्थापित की गई है। एम्स ऋषिकेश में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से लोएनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर मशीन स्थापित की गई है। जिसका हाल में संस्थान के प्रेसिडेंट प्रोफेसर समीरन नंदी ने विधिवत लोकार्पण किया । गौरतलब है कि कैंसर के उपचार में विकिरण चिकित्सा का उपयोग किया जाता है। लिहाजा यहां उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, बिहार, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों के कैंसर ग्रसित मरीज विकिरण चिकित्सा के लिए आते हैंं।जबकि अब तक संस्थान के पास इस चिकित्सा की महज एक मशीन उपलब्ध थी, लिहाजा मरीजों की संख्या अत्यधिक होने से उन्हें रेडियोथेरेपी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में एम्स ऋषिकेश में अब अत्याधुनिक तकनीकि सुविधाओं ...

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
 देहरादून–सोमवार की रात  रायपुर थाने को सूचना मिली कि गढ़वाली कॉलोनी रिंग रोड, रायपुर में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई हैं।उसके परिजन उसे लेकर कोरोनेशन अस्पताल गए, जहां चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित किया गया है। इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि उस महिला ज्योति देवी पत्नी सूरज कुमार उम्र करीब 21 वर्ष ने आज शाम करीब 6:30- 7:00 बजे अपने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी लगा ली थी। उक्त महिला के परिजनों द्वारा उससे कोरोनेसन अस्पताल ले जाया गया।मौके पर मृतिका के कमरे को सील किया गया।  ज्ञात हुआ कि मृतिका की शादी वर्ष 19 नवम्बर 2018 में हुई थी। पंचायत नामा की कारवाई  18/08/20 को मजिस्ट्रेट द्वारा की गई एवं अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।पोस्टमार्टम की कार्रवाई के उपरांत मृतिका की माता धुपा देवी पत्नी  राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम पोखरी पोस्ट भासान गांव जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना रायपुर पर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 199/20 धारा 498(ए)/304 (बी) आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृ...

तीन कोविड मरीजों की मौत,पांच लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
 ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 3 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जबकि इकबाल पुर रुड़की से लाए गए एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके अलावा 5 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि हरबर्टपुर, देहरादून निवासी 31 वर्षीया महिला को बीती 15 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। जिसे पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ, खांसी व कमजोरी की शिकायत थी। महिला पिछले दो साल से हाईपरटेंशन से ग्रसित थी। व किडनी संबंधी समस्या के कारण दो साल से डायलिसिस पर थी। महिला का कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी बीते सोमवार देर शाम को मौत हो गई। दूसरा मामला मोतीनगर, उत्तराखंड निवासी 57 वर्षीय पुरुष बीती 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश मे...