पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी का आकस्मिक निधन

देहरादून –दिल्ली के सेना अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ली अंतिम सांस,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिह ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व0 डॉ प्रणब मुखर्जी  ने कई राजनैतिक पदों तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर रहते हुए।


देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर निर्भीकता से निर्णय लिए जिसके लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। डॉ मुखर्जी का  आकस्मिक निधन देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है।हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दे।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार