पोकलैंड व जेसीबी खाई में गिरी, 3 मजदूर चट्टानों में दबे

 कौडियाला–चौकी ब्यासी से 4 किमी कौडियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी ओर पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मजदूर कार्य समाप्त कर  वापस आ रहे थे।अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए।


इस सूचना एसडीआरएफ टीम तत्काल मय उपकरण  के मौके पर पहुंची,  मौके पर 03 मजदूरों के चट्टानों में दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई कि मजदूर भारी चट्टानों के नीचे दबे हुऐ हैैं। साथ ही पोकलैंड से भी तेल बिखरा पड़ा है जिससे कटिंग उपकरणों के प्रयोग  करने में भी दिक्कते आ रही हैं।
जेसीबी संख्या -- एचआर 06 एवी 0 924 ऑपरेटर प्रभात, राजेश पुत्र भजनलाल निवासी माजरा तारागढ़ तहसील पठानकोट गुरदासपुर पंजाब उम्र 32 वर्ष और पोकलैंड चालक संजीव संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 40 वर्ष मौके पर एस डीआर एफ टीम के द्वारा रेस्कयू कार्य जारी हैैं।जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया व पोकलैंड में  फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही हैै।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार