सेवादल माणा बॉर्डर पर गलवान के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

देहरादून–उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल का गलवान घाटी में शहीद हुये सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल का एक दल आज  9 जुलाई 2020 को  राजीव भवन देहरादून से माणा बॉर्डर तक शहीद सैनिक श्रद्धांजलि मार्च  को प्रातः 10:30 बजे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया । कांग्रेस सेवादल के  अध्यक्ष श्रद्धांजलि मार्च को पहले पैदल कांग्रेस भवन से गांधी पार्क तक मार्च निकाला उसके बाद लगभग सात- आठ  गाड़ियां में करीब  पन्द्रह से  बीस सेवादल के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि मार्च के लिए निकले
जो डोईवाला, ऋषिकेश, कीर्ति नगर, श्रीनगर, खाकरा , रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा, श्रद्धांजलि मार्ग कर्णप्रयाग या जोशीमठ में रात्रि विश्राम करेगा और अगले दिन 10 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के सानिध्य में  बद्री विशाल को जलाभिषेक होगा  उसके बाद माणा बॉर्डर पर गलवान में शहादत देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद भारत मां की जय, वंदे - मातरम तथा ध्वज गीत के बाद राष्ट्र गान का आयोजन होगा तत्पचात कार्यक्रम समापन होगा, इसके बाद चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका जाएगा, श्रद्धांजलि मार्ग उसी दिन जोशीमठ के लिए वापस होगा ,पुरोहित ने बताया कि मार्च में राजेश रस्तोगी, प्रवीण पुरोहित ,नीरज त्यागी, नोमान रजा, प्रवेश चौधरी ,प्रधान जसवीर सिंह, राजेश रस्तोगी, मुकेश आहूजा, लोकेश कुमार ,राव फिरोज, राकेश शर्मा  आदि उपस्थित रहेंगे,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार