एम्स में पांच लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें तीन स्थानीय लोग हैं, कोविड संक्रमितों में एम्स संस्थान का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि अदामपुर, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक 22 वर्षीय युवक को हड्डी से संबंधी बीमारी के कारण 6 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया। इसी दिन इनका कोविड सेंपल भी लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मरीज को एम्स आईपीडी से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दूसरा मामला आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश का है। कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय महिला बुखार, खांसी व खराब गले की शिकायत के साथ बीती 8 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी।
यह तब से होम आइसोलेशन पर है।जो कि एम्स की ट्रॉमा सर्जरी वार्ड में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर है। इसके अलावा दो अन्य मामले गंगानगर ऋषिकेश निवासी हैं। जिसमें से एक 38 वर्षीय महिला बागपत, उत्तरप्रदेश से बीती 28 जून को ऋषिकेश आई थी। यह महिला एम्स की ओपीडी में बीते मंगलवार को बुखार की शिकायत के साथ आई थी। जिसका कोविड सेंपल लिया गया था जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि इस महिला की मां भी पूर्व में कोविड पॉजिटिव पाई गई है जिसका एम्स में उपचार चल रहा है। गंगानगर निवासी एक अन्य 64 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 5 जुलाई को दिल्ली से ऋषिकेश आए थे व होम क्वारंटाइन थे,उक्त व्यक्ति 7 जुलाई को बुखार की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आए थे,जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया था जो पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया है कि उक्त व्य​क्ति गंगानगर निवासी 38 वर्षीय महिला का पिता है। एक अन्य मामला एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑ​फिसर के पद पर ज्वाइन करने आए नर्सिंग ऑफिसर का है जो कि जोधपुर राजस्थान से यहां आए थे व त्रिवेणीघाट स्थित एक धर्मशाला में ठहरे थे। जिनका बीते बुधवार को ज्वाइनिंग से पहले किए गए मेडिकल जांच में कोविड सेंपल लिया गया जो कि बृहस्पतिवार को कोविड पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।                                                                                          

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत