सामान से लदा ट्रक धसने की वजह से पलटा

देहरादून – सुभाष रोड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी। जो कि वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से उसके खड्डे को भरने में समय नही मिला और इस वजह से कार्य पूरा नहीं हो पाया। आज हेरिटेज स्कूल चौक से लगभग 100 मीटर आगे की तरफ़ सुबह के समय एक सेनेटरी के सामान से लदा हुआ ट्रक खड्डे में धंसने की वजह से पलट गया और ट्रक में रखें हुए सामान को काफी नुकसान भी हुआ हैं।
हमको जब मालूम चला कि हेरिटेज स्कूल के पास एक ट्रक पलट गया हैं। तो हम उस जगह पर पहुंचे और देखा कि उल्टे हाथ पर ट्रक धसने की वजह से पलटा हुआ था।लेकिन इसके पलटने का कारण भी बड़ा अजीब रहा उसी के ठीक सामने सीधे हाथ पर एक निर्माणाधीन मकान की छत पड़ रही थी।  निर्माणाधीन मकान की कंक्रीट वगैरह रोड के बीचों बीच पडी हुुई था। और जिसकी वजह से ट्रक चालक ने ट्रक को स्मार्ट सिटी के कार्य में खुदाई की गई रोड पर डाल दिया और फिर किया था ज़मीन बारिश के कारण गीली होने की वजह से उस में धंसा और पलट गया यह तो गनीमत रही कि सुबह के समय सड़क पर कोई वाहन नहीं चल रहा था।
 और वही बगल के घर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और ना ही ट्रक चालक व क्लीनर को कोई चोट वगैरा आई। शायद ट्रक में कुछ टूट-फूट हो सकती है जो कि उसे खड़ा करने के बाद ट्रक चालक को पता चलेगा लेकिन उसमें लदा सेनेटरी का आधे से ज्यादा समान टूट गया और उस काफी नुकसान हुआ हैं। वही मौके पर पहुंच कर सिटी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला और सुनने में आया है कि निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ चालान भी काटा गया हैं। जोकि सड़क में मटेरियल पड़े होने के विरुद्ध चालन हुआ हैं। प्रशासन को भी यह देखना होगा कि अक्सर सड़कों पर ही बिल्डिंग मटेरियल का सामान पड़ा होता और जिसके कारण कई बार ऐसे हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे हादसों में कई बार मौत भी हुई है तो कईयों को गंभीर चोटें भी आई हैं। इन सब के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना ना होने पाये।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार