आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय मैं नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

देहरादून – आजाद डिमरी तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मसिस्ट संघ  द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर जनवरी  वर्ष 2019 में अपराध संख्या 13/19 धारा 420 406 506 अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें डिमरी का आरोप था कि मृणाल धूलिया द्वारा उनके उनके कई साथियों से फार्मेसिस्ट के पदों को सृजित करने एवं फार्मसिस्ट के पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर करीब ₹54 लाख  ठग लिए गए एवं नियुक्ति नहीं दिलाई गई। एवम बाद में कुल 87 लाख के चेक दिए लेकिन सभी बाउंस हो गए। इस शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। लेकिन मृणाल धूलिया परिवार सहित देहरादून से फरार हो गया।पुलिस द्वारा  धूलिया की सघनता से तलाश की जा रही थी लेकिन मृणाल धूलिया द्वारा उच्च न्यायालय से अरेस्टिंग स्टे प्राप्त कर लिया था।
जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा मृणाल धूलिया को पुलिस के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। लेकिन धूलिया उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार भी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर थाना पुलिस  टीम  विवेचक द्वारा न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई जिस आधार पर अभियुक्त का स्टे खारिज हुआ हैं। लेकिन मृणाल धूलिया लगातार फरार चल रहा था।पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारंट एवं कुर्की वारंट प्राप्त किया गया मृणाल धूलिया की तलाश में पुलिस टीम दो बार मुंबई एवं दिल्ली भी गई थी लेकिन मृणाल धूलिया लगातार पुलिस से बचकर छिपता रहा।मृणाल धूलिया के विरुद्ध थाना डोईवाला पर भी आयुर्वेदिक पंचकर्म कोर्स कर रहे छात्रों से कोर्स के नाम पर पैसे लेने एवं डिग्री न देने के संबंध में भी मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें भी धूलिया एवं उसकी पत्नी योगिता धूलिया लगातार फरार चल रही थी एवं  मृत्युंजय मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसका अपराध संख्या धारा 207/19 धारा 420  भा द वी, मृणाल धूलिया द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार होने पर पुलिस द्वारा लगातार धूलिया की तलाश जारी थी।4 जुलाई को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मृणाल धूलिया दिल्ली में ग्रीन पार्क एरिया में किसी सोसाइटी में फ्लैट में किराए पर रह रहा है। 6 जुलाई 20 को पुनः सूचना प्राप्त हुई कि मृणाल धूलिया जम्मू में मीटिंग के बाद वापस दिल्ली आ रहा है इस पर तुरंत  चौकी प्रभारी आशीष रावत के नेतृत्व में थाना नेहरू कॉलोनी से टीम रवाना की गई।टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए दिल्ली सोनीपत हाईवे से मृणाल धूलिया को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार कर थाना नेहरू कॉलोनी पर आज लाकर दाखिल किया गया मृणाल धूलिया को उपरोक्त मुकदमे में गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मूल रूप से कोटद्वार का रहने वाला है वर्ष 2006 से 2011 तक मुंबई में कंसल्टेंसी की जॉब करता था वर्ष 2011 में देहरादून में आकर रहने लगा इसी दौरान धनवंतरी पंचकर्म रमन नंबूदिरि के साथ मीटिंग  हुई।   होकर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हररावाला से पंचकर्म कोर्स का एमओयू हुआ था उसी दौरान मृत्युंजय मिश्रा से मुलाकात हुई थी एवं इसी दौरान ही कई लोगों से रोजगार के नाम पर पैसे ठगी थे एवं पंचकर्मा कोर्स कराने के नाम पर कई लोगों को दाखिला दिलाया था एवं कई लोगों से पैसे ठग लिए थे बाद में पैसे ना होने पर वापस देने के लिए लोगों को चेक दिया जब चेक भी बाउंस होने लगे एवं बुरी तरह फंसता देख देहरादून छोड़कर बेंगलुरु भाग गया कुछ दिन बेंगलुरु रहने के बाद मुंबई एवं मुंबई के बाद दिल्ली छुपते छुपाते रहने लगा था।




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार