देदून-बैंगलोर-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन

देहरादून– उत्तराखंड राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से एक और तोहफे के रुप में देहरादून से बंगलुरू और हैदराबाद के लिए एयर इण्डिया की हवाई सेवा आज से शुरू हो गयी।  यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार
कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून-बैंगलोर-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा  सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9.15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10.15 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट बंगलुरू अपराह्न 12.45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2.00 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट अपराह्न 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार