एक किलो से अधिक गांजे के साथ महिला गिरफ्तार
देहरादून– लॉक डाउन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित की। वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव
के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा 20 जुलाई को 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर एक महिला को काठबँगला तिराह राजपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैंं। इस सम्बन्ध में थाना राजपुर पर धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता का नाम और पता
गीता साहनी उम्र 45 वर्ष पत्नी अनूप साहनी निवासी काठ बँगला थाना राजपुर देहरादून मूल पता ग्राम कन्सी सिमरी जिला दरभंगा बिहार की हैं।
गीता साहनी उम्र 45 वर्ष पत्नी अनूप साहनी निवासी काठ बँगला थाना राजपुर देहरादून मूल पता ग्राम कन्सी सिमरी जिला दरभंगा बिहार की हैं।
Comments
Post a Comment