हिंदी चीनी भाई भाई के सन्देश को भुला दे- रामदेव

हरिद्वार–जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए  स्वामी रामदेव ने गंगा किनारे वीआइपी घाट पर सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल की रिहर्सल की। इस अवसर पर स्वामी जी ने आमजन से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी कभी रोगी नहीं होता, इसलिए पूरी दुनिया को इसे अपनाना चाहिए।
बाबा रामदेव ने भारत के साथ पूरे विश्व के आमजन से 21 जून को 21 आसन , 5 प्राणायाम और 5 सूक्ष्म व्यायाम कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मल्टी नेशंस कंपनी और चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। बाबा रामदेव ने योग को एक आंदोलन बताया।
बाबा रामदेव ने चीन को एक गैर जिम्मेदार राष्ट्र की संज्ञा देते हुए क्रूर साम्राज्यवादी देश बताया और कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई के सन्देश को भुलाकर पुराने नियम कानून को भी भुला देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी चीन के अंदर घुसकर चीन सबक सीखना चाहिए और चाइना का बहिष्कार कर उसको आर्थिक मोर्चे पर भी प्रचार करना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि चीन, नेपाल को उकसाकर भारत और नेपाल के बीच तनाव पैदा करना चाहता है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगा , नेपाल और भारत का धर्म संस्कृती का रिश्ता है राम और सीता के समय से दोनों एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है।
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने वर्तमान परिपेक्ष्य में सबसे बड़ी विश्वव्यापी समस्या कोरोना का सफल उपचार आयुर्वेद के माध्यम से करने का दावा किया और कहा कि पतंजलि ने पहले कोरोना पर क्लिनिकल कण्ट्रोल स्टडी की और अब क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल भी पूरा हो चूका है। बहुत जल्द ही वो कोरोनिल और श्वसारी वटी से देश और पूरी दुनिया को कोरोना से बचा सकेंगे। दुनिया को कोरोना मुक्त बनाने के लिए पतंजलि की ये बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दवा किट बनाने का काम जारी है और जल्द ही यह आम लोगों के लिए सुलभ हो सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार