कूडे उठाने वाली रैकपिकर्स कम्पनी पर पचास हजार रू का अर्थदण्ड
देहरादून–आने वाले कुछ समयावधि पर वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर निगम सीमान्तर्गत जल भराव की समस्या के त्वरित समाधान को लिए नगर निगम द्वारा आपदा,बाढ़ नियंत्रण कक्ष टाउन हाॅल के बाहर के कमरे में स्थापित कर दिया गया हैं। जिसका दूरभाश नम्बर-0135-2652571 (टोल फ्री नम्बर- 18001804153)। प्रभावी नियंत्रण को लिए नोडल अधिकारी, सह नोडल अधिकारी निम्नानुसार तैनात किये गये है। क्र0सं0 नोडल अधिकारी का नाम पदनाम सह नोडल अधिकारी का नाम पदनाम आवंटित दिवस संजय कुमार, सहायक नगर आयुक्त वेद प्रकाश बधानी, सहायक अभियन्ता सोमवार एवं मंगलवार, विजल दास, सहायक नगर आयुक्त रजित कोटियाल,
सहायक अभियन्ता बुद्धवार एवं गुरूवार, रवीन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त जय प्रकाष रतूडी, सहायक अभियन्ता शुक्रवार एवं शनिवार,डाॅ0 आर0के0सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रेम शर्मा अवर अभियन्ता रविवार कन्ट्रोल रूम में सफाई निरीक्षक खुुशी राम, राजीव कुमार-मंगलवार, महिपाल-बुद्धवार, विश्व नाथ सिंह , मनीष दरियाल- शुक्रवार , राजेेश पंवार- शनिवार तथा मनोज कुमार-रविवार को सायं 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक तैनात रहेंगे। उपरोक्त दिवसों के अतिरिक्त सम्बन्धित सफाई निरीक्षक निम्नानुसार आवंटित वार्डो में सफाई सुपरवाईजरों के साथ लगातार कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेंगे।क्र0सं0 वार्ड सं0 सफाई निरीक्षक का नाम मो0 नम्बर-10,16,17,18,19,21,50,55,58 राजबीर सिंह चौहान , सफाई निरीक्षक 7088738736,3 ,46 ,48, 59, 60, 61,62,63,64,65,66 मनोज कुमार, सफाई निरीक्षक
9410900849,1,2,4,5,6,7,8,9,11,13,14,15 मनीश दरियाल, सफाई निरीक्षक 9411266662,12, 31, 32, 33, 35,36,37,38,92,93 राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक मो न 8533028028, पुुुष्प असवाल, सफाई निरीक्षण 20, 28, 29, 30,47,49,51,52,53,54,81 मो 037722460,
राजेश पंवार, सफाई निरीक्षक 44,71,72,73,74,75,80,82 मो न 9410938580,विश्वनाथ सिंह, सफाई निरीक्षक
34,39,40,42,43,45,83,84,85 मो न 8171263618,
खुुशीराम डोभाल, सफाई निरीक्षक 41,76,77,78,79, 86, 87,88,89,90,91 मो 7536804959,महिपाल सिंह, सफाई निरीक्षक 56, 57, 67,68,94,95,96,97,98,99,100 मो न 9997053232,राजेेश बहुगुणा, सफाई निरीक्षक 22, 23, 24, 25,26,27,69,70 मो न 9412153030, सभी अधिकारियों को निर्देेेशित किया गया हैं। आपदा प्रबन्धन के दृृृष्टिगत सभी अधिकारी अपने-अपने मोबाईल 24 घन्टे खुले रखेंगे, ताकि समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्य की गम्भीरता को देखते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी आदेशित किया गया है कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेंगा। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0के0 सिंह द्वारा निरीक्षण के उपरान्त प्रस्तुत रिपोर्ट पर में अवगत कराया गया कि कारगी चौक स्थित ट्रांसफर स्टेशन पर रैकपिकर्स द्वारा घर-घर से एकत्र कूडे में उपयोग किये गये मास्क एकत्रित करते हुए पाये गये जो कोरोना वयसर के संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की एस0ओ0पी0 एवं महामारी एक्ट के अनुसार दण्डनीय अपराध होने पर नगर आुयक्त द्वारा मै0 चैन्नई एम0एस0डब्लू0 प्रा0लि0 कम्पनी पर एक्ट के अनुसार रू0-50,000/- का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान द्वारा हरिद्वार बाईपास स्थित सुखायू अस्पताल और उसके समीप निर्माणाधीन काॅम्पलैक्स का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों भवनों के बेसमैन्ट में पानी एकत्रित पाया गया, उक्त पानी से मच्छरों के पैदा होने एवं डेगू की सम्भावनाओं को देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देशानुसार दोनों सम्पत्ति स्वामियों का रू0-5000-5000/- का चालान किया गया। नगर आयुक्त द्वारा शहर की जनता से पुनः अपील की गयी कि वह अपने सम्पत्तियों के बेसमैन्ट, गमले, पुराने टायर, टीन के डिब्बे आदि में पानी जमा न होने दें अन्यथा नगर निगम द्वारा मच्छरों के पैदा होने एवं जनहित में ऐसे लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूल करने की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक अभियन्ता बुद्धवार एवं गुरूवार, रवीन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त जय प्रकाष रतूडी, सहायक अभियन्ता शुक्रवार एवं शनिवार,डाॅ0 आर0के0सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, प्रेम शर्मा अवर अभियन्ता रविवार कन्ट्रोल रूम में सफाई निरीक्षक खुुशी राम, राजीव कुमार-मंगलवार, महिपाल-बुद्धवार, विश्व नाथ सिंह , मनीष दरियाल- शुक्रवार , राजेेश पंवार- शनिवार तथा मनोज कुमार-रविवार को सायं 7.00 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक तैनात रहेंगे। उपरोक्त दिवसों के अतिरिक्त सम्बन्धित सफाई निरीक्षक निम्नानुसार आवंटित वार्डो में सफाई सुपरवाईजरों के साथ लगातार कन्ट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेंगे।क्र0सं0 वार्ड सं0 सफाई निरीक्षक का नाम मो0 नम्बर-10,16,17,18,19,21,50,55,58 राजबीर सिंह चौहान , सफाई निरीक्षक 7088738736,3 ,46 ,48, 59, 60, 61,62,63,64,65,66 मनोज कुमार, सफाई निरीक्षक
9410900849,1,2,4,5,6,7,8,9,11,13,14,15 मनीश दरियाल, सफाई निरीक्षक 9411266662,12, 31, 32, 33, 35,36,37,38,92,93 राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक मो न 8533028028, पुुुष्प असवाल, सफाई निरीक्षण 20, 28, 29, 30,47,49,51,52,53,54,81 मो 037722460,
राजेश पंवार, सफाई निरीक्षक 44,71,72,73,74,75,80,82 मो न 9410938580,विश्वनाथ सिंह, सफाई निरीक्षक
34,39,40,42,43,45,83,84,85 मो न 8171263618,
खुुशीराम डोभाल, सफाई निरीक्षक 41,76,77,78,79, 86, 87,88,89,90,91 मो 7536804959,महिपाल सिंह, सफाई निरीक्षक 56, 57, 67,68,94,95,96,97,98,99,100 मो न 9997053232,राजेेश बहुगुणा, सफाई निरीक्षक 22, 23, 24, 25,26,27,69,70 मो न 9412153030, सभी अधिकारियों को निर्देेेशित किया गया हैं। आपदा प्रबन्धन के दृृृष्टिगत सभी अधिकारी अपने-अपने मोबाईल 24 घन्टे खुले रखेंगे, ताकि समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्य की गम्भीरता को देखते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी आदेशित किया गया है कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेंगा। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0के0 सिंह द्वारा निरीक्षण के उपरान्त प्रस्तुत रिपोर्ट पर में अवगत कराया गया कि कारगी चौक स्थित ट्रांसफर स्टेशन पर रैकपिकर्स द्वारा घर-घर से एकत्र कूडे में उपयोग किये गये मास्क एकत्रित करते हुए पाये गये जो कोरोना वयसर के संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की एस0ओ0पी0 एवं महामारी एक्ट के अनुसार दण्डनीय अपराध होने पर नगर आुयक्त द्वारा मै0 चैन्नई एम0एस0डब्लू0 प्रा0लि0 कम्पनी पर एक्ट के अनुसार रू0-50,000/- का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान द्वारा हरिद्वार बाईपास स्थित सुखायू अस्पताल और उसके समीप निर्माणाधीन काॅम्पलैक्स का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों भवनों के बेसमैन्ट में पानी एकत्रित पाया गया, उक्त पानी से मच्छरों के पैदा होने एवं डेगू की सम्भावनाओं को देखते हुए नगर आयुक्त के निर्देशानुसार दोनों सम्पत्ति स्वामियों का रू0-5000-5000/- का चालान किया गया। नगर आयुक्त द्वारा शहर की जनता से पुनः अपील की गयी कि वह अपने सम्पत्तियों के बेसमैन्ट, गमले, पुराने टायर, टीन के डिब्बे आदि में पानी जमा न होने दें अन्यथा नगर निगम द्वारा मच्छरों के पैदा होने एवं जनहित में ऐसे लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूल करने की कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment