घर में लगी आग फंसे व्यक्ति को पुलिस ने बाहर निकाला

देहरादून–चौकी प्रभारी आराघर क्षेत्र में गश्त पर थे।इसी दौरान मॉडल कॉलोनी में एक घर से धुआ निकलता हुआ देख पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची घर का मुख्य गेट व दरवाजा अंदर से बंद था,
जिसे पुलिस कर्मचारियों ने तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश किया तथा घर मे फंसे व्यक्ति वीरेंद्र सोनी पुत्र आर0पी0 सोनी नि0 79/6 मॉडल कॉलोनी, डालनवाला को बाहर निकाला गया तथा फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।  फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान आर0पी0 सोनी का हैं। जो झाझरा में रहते है तथा उस मकान में उनका पुत्र वीरेंद्र सोनी अकेला रहता है।आर0पी0 सोनी को फोन के माध्यम से सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। जिसे उनके अनुरोध पर  स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।  आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार