शराब की लाइन पुरुष,तो राशन की लाइन में महिला


देहरादून–आराघर चौकी पर राशन लेने के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाएं चौकी पर और चौकी के मेनगेट से लाइन शुरू जो हुई वो लाइन सीएमआई अस्पताल से पहले तक पहुँची हुई थी ।
यानी जो लाइन पुलिस चौकी के मेन गेट से स्टार्ट हुई होते हुए चौकी के पीछे तक चली गई। जहां शराब की खरीद के लिए आदमियों की लाइन लगी थी। तो वहीं राशन की पाने के लिए महिलाओं की लाइन लगी! पुलिस को भी भीड़ कंट्रोल करने में छूटे पसीने सीओ तक लगे रहे व्यवस्था बनाने में लेकिन महिलाओं को नहीं थी
चिंता भौतिक दूरी की बस चाहिए था तो राशन, राशन पाने के लिए दूर-दूर से लोग आरा घर चौकी पर पहुंचे थे। कुछ तो पटेल नगर तक के लोग पर्ची लेकर आ रखे थे। राशन के लिए जिन्हें पुलिस ने कहां कि राशन तो वहीं से मिलेंगा जहां की ये पर्ची हैं। लेकिन पका हुआ भोजन ले जाओ, कुछ लोग निराशा होकर वापस चले गए क्योंकि राशन सीमित था। और जनसमूह ज्यादा था राशन लेने वाले पुलिस ने कहा कि बाद में आना जब और राशन आएगा आज कम अन्नपूर्णा किट ही उपलब्ध है हमारे पास अब बाद में  किट उपलब्ध होगी तब बुला लिया जाएगा लेकिन अपना रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन कर दो ताकि तुम्हें अगली बार राशन उपलब्ध हो जाए।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार