प्रेमनगर पुलिस ने वृद्ध आश्रम को गोद लिया

 देहरादून –कोरोना काल के चलते  प्रदेश मैं लॉक डाउन हो रखा हैं। किसी ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी की मोहनपुर क्षेत्र मे कुछ बुर्जुग व्यक्तियों को भोजन सामग्री की आवश्यकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर को बताये गये पते पर पहुुंचे तो ज्ञात हुआ की मोहनपुर क्षेत्र मे  रघुवीर सिह रावत के मकान के पिछले हिस्से पर साई वृद्धा आश्रम नाम से एक वृद्धा आश्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसमे रहने वाले बुर्जुग व्यक्तियों की देखभाल रघुवीर सिह रावत की पत्नी प्रेमलता रावत के द्वारा की जाती थी।
परन्तु विगत 10 अप्रैल को प्रेमलता रावत का आकस्मिक निधन हो गया।इस वृद्धा आश्रम की शुरूआत वर्ष 1984 मे ग्राम महिला कल्याण संस्थान के नाम से की गयी थी । वर्ष 2004 से 2016 तक उक्त संस्थान को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही थी, परन्तु वर्ष 2016 के पश्चात  प्रेमलता रावत के द्वारा निजी व्यय पर इस संस्थान का संचालन किया जा रहा था।
                                        प्रेमलता रावत अन्य स्वमसेवी संस्थओ से भी जुड़ी हुई थी। जिनके माध्यम से प्राप्त होने वाली सहायता से उनके द्वारा  वृद्धा आश्रम का संचालन किया जाता था। परन्तु उनकी मृत्यु के पश्चात आश्रम के संचालन मे काफी कठिनाईयां आ रही थी। वृद्धा आश्रम मे रह रहे बुर्जुग व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा उक्त आश्रम को गोद लेते हुए उसमें रहने वाले सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को आजीवन खाद्य वस्तुएँ व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया तथा आश्रम मे रह रहे बुर्जुग व्यक्तियों के लिए आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त उनके स्वास्थय
परीक्षण के लिए सिनर्जी अस्पताल के एम डी कमल कान्त गर्ग से डाक्टरो की एक मेडिकल टीम को उक्त आश्रम में भेजने का अनुरोध किया गया था। आज शनिवार को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा  सिनर्जी अस्पताल से आयी मेडिकल टीम की सहायता से आश्रम मे रह रहे सभी बुर्जुग व्यक्तियों का स्वास्थय परीक्षण करवाया गया तथा सभी बुर्जुग के लिए ड्राई राशन, फल व अन्य खाद्यय वस्तुए रघुवीर सिह रावत को उपलब्ध करायी गयी।  थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा शुरू की गयी इस मुहिम से प्रभावित होकर सिनर्जी अस्पताल से मेडिकल टीम  के साथ आये डॉ0 जितेन्द्र वर्मा द्वारा उक्त सभी बुर्जुग नागरिको को अपनी ओर से सभी दवाईयां उपलब्ध कराते हुए आजीवन उनके स्वास्थय परीक्षण व दवाईयो की जिम्मेदारी स्वयं ली गयी। थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा की गयी इस सराहनीय पहल का रघुवीर सिह रावत व आश्रम मे निवासरत बुर्जुग व्यक्तियों द्वारा दिल से अभार प्रकट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत