खाई में गिरा डम्पर चालक हुआ घायल
रुद्रप्रयाग– पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कर उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया चौकी फाटा थाना गुप्तकाशी को सूचना मिली की एक डम्पर डोलिया देवी के पास नीचे खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल फाटा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार पुलिस टीम और आपदा उपकरण के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचे।
डम्पर मुख्य एनएच मार्ग से लगभग 50 -60 मीटर नीचे पेड़ों के माध्यम व नदी से लगभग 500 मीटर पर लटका हुआ था। डम्पर संख्या UK 15 CA 0023 के चालक जो कि ट्रक में बेहोशी की हालत में था। चालक को बमुश्किल रेस्क्यू कर कर्मचारी व आपदा उपकरणों के माध्यम से घायल तेजपाल सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम दुगड्डा,कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 45 वर्ष को निकाल कर उपचार के लिए तुरंत ही प्राइवेट वाहन के माध्यम से गुप्तकाशी अस्पताल भिजवाया गया।
डम्पर मुख्य एनएच मार्ग से लगभग 50 -60 मीटर नीचे पेड़ों के माध्यम व नदी से लगभग 500 मीटर पर लटका हुआ था। डम्पर संख्या UK 15 CA 0023 के चालक जो कि ट्रक में बेहोशी की हालत में था। चालक को बमुश्किल रेस्क्यू कर कर्मचारी व आपदा उपकरणों के माध्यम से घायल तेजपाल सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम दुगड्डा,कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 45 वर्ष को निकाल कर उपचार के लिए तुरंत ही प्राइवेट वाहन के माध्यम से गुप्तकाशी अस्पताल भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment