द्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट की तिथि घोषित

उखीमठ –चारधाम यात्रा वर्ष २०२० में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 11 मई को खुलेंगे।7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप के लिए प्रस्थान करेंगे।8 मई को पारम्परिक छाबड़ी व 9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम के लिए रांसी के लिए प्रस्थान।10 मई को रात्रि विश्राम के लिए रांसी से गौंडार।
और 11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान एवं 11 मई को ही सिंह लग्न में आम भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए जायेंगे।तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष २०२० में २० मई को खुलेंगे जिसका कार्यक्रम निन्नवत है।18 मई को मक्कुमठ में पूणखी एवं रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ में।१९मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता । २० मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर ,,,एवं २० मई  बुधवार को  कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र ११:३0 मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे।
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकारी दी है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार