व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण को चाहे दो मिनट पहने या दो घंटे

देहरादून– पटेल नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में पी पी ई किट  बनाई जा रही हैं। इस किट को बनाने वाली कंपनी के मालिक अंकित ने बताया कि यह किट एक बार प्रयोग की जाती हैं। और इसको बनाने में काफी समय लगता है, जिस कारण इसकी बहुत ज्यादा कमी भी है।और इसकी देश में मांग भी बहुत अधिक है, क्योंकि जो डॉक्टर इसे पहनकर संक्रमित व्यक्ति के पास इलाज के लिए जाता हैं। है।
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण चाहे दो मिनट पहने या दो घंटे पहने जैसे ही डॉक्टर या कोई भी इसे उतार देगा उसके बाद यह इस्तेमाल के लायक नहीं रहती हैं। इसी कारण से इसकी कमी हैं। और मांग ज्यादा है लेकिन वही लॉक डाउन की वजह से कारीगर भी नहीं हैं। जिसकी वजह से इसका प्रोडक्शन भी ज्यादा नहीं हो पा रहा नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 के इलाज के लिए मेडिकल टीमों को सबसे ज्यादा पीपीई यानी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की जरूरत होती हैं। जिसका प्रयोग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के इलाज के दौरान करते हैं। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उन्हें वायरस से प्रोटेक्ट करती है। वायरस से प्रोटेक्ट करने के लिए इसे बेहद खास तरीके से बनाया जाता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत