सब्जी की आड़ में दो करोड़ की स्मैक सहित दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर–लॉकडाउन के दौरान आपराधिक गतिविधियों के व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों में मादक पदार्थों की तस्करी किए जाने की संभावनाओं के मध्यनजर   पुुुुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक मोदी ग्राउंड हरबर्टपुर में खड़ा हैैं। जिसमें बैठे दोनों व्यक्ति संदिग्ध लग रहे हैं । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर चैक किया तो ट्रक में पीछे हरी मिर्च के बोरे भरे मिले ट्रक में आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था ।
पुलिस टीम को देखकर अन्दर बैठे दो व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया, सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति शेरदीन व अशफाक के द्वारा बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकार की गई। उनके पास से 500 gm स्मैक मिली जिस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 करोड़ रुपये हैं । पकड़े गए अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी ताल्हापुर, थाना बिहारगढ़, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 37 वर्ष।शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन निवासी माजरी थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र- 52 वर्ष।से भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर ट्रक में परिवहन करने पर इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ में शेरदीन द्वारा बताया कि मैं पहले भी स्मैक तस्करी में 03 बार पकड़ा जा चुका हूँ । चूँकि लाकडाउन के समय स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्र में बरेली से स्मैक नही आ पा रही थी और लोकल तथा आसपास के क्षेत्र में स्मैक की भारी कमी हो गयी थी तब मेरे द्वारा अब्बास से सम्पर्क किया गया और कहा गया कि किस तरह बरेली से स्मैक लायी जा सकती हैैं। तो अब्बास नें मेरा सम्पर्क ट्रक मालिक इमरान से करवाया और इमरान नें कहा कि मेरा आढत का काम हैं।मेरे पास ट्रक है उसमें आवश्यक सेवा का स्टीकर लगाकर सब्जी लेने के बहाने बरेली ले जाओ और स्मैक खरीदकर ले आओ लायी गयी स्मैक को अभी रोककर स्कूल व कालेजों के खुलने पर इसमें पढने वाले बच्चों को एवं ओद्यौगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ऊँचे दाम पर बेचकर हम तीनों भारी मुनाफा कमा लेंगे । इमरान नें यह भी कहा था कि मुझसे फोन पर बात मत करना अब्बास को हम इसलिए भी साथ में नही ले गये थे कि ट्रक मालिक इमरान नें कहा था कि अगर 03 आदमी ट्रक में जायेंगे तो पुलिस जगह-जगह पूछताछ करेगी । योजना के तहत हमनें बरेली जाकर आवश्यक सेवा (सब्जी) की आड़ में फतेहगंज पश्चिमी बरेली के रहने वाले मामू नाम के व्यक्ति से कुल 500 ग्राम स्मैक खरीदी एवं पुलिस - प्रशासन को चकमा देने के लिए ट्रक में मिर्च भरकर सब्जी की आड़ में स्मैक लेकर आये । हमारे बीच यह तय हुआ था कि ट्रक ड्राईवर मुझे धर्मावाला छोड़ देगा एवं स्वयं ट्रक लेकर सहारनपुर चला जायेगा और हमने ट्रक हरबर्टपुर एक ग्राउण्ड में खड़ा कर दिया । किन्तु 18/04/20 की सुबह को जब हमें हरबर्टपुर से जाना था तो हमारी गाड़ी खराब हो गयी थी इंजन स्टार्ट नही हो पा रहा था । अभियुक्त ने यह भी बताया गया कि लॉकडाउन के समय इस स्मैक की काफी अच्छी कीमत उन्हें प्राप्त होती ।
देहरादून जनपद में भारी संख्या में तकनीकी कालेज  व्यावसायिक  मेडिकल कालेज, ओद्यौगिक क्षेत्र हैं। चूंकि लाकडाउन के समय स्मैक की तस्करी काफी हद तक जनपद  में बन्द हो गयी थी और अभियुक्त का यह मंसूबा था कि
 इस समय स्मैक का स्टाक करके स्कूल व कालेजों के खुलने पर उसमें पढने वाले छात्रों को एवं ओद्यौगिक क्षेत्र के मजदूरों को ऊंचे दामों पर स्मैक बेचकर भारी मुनाफा कमाते । पुलिस द्वारा अभियुक्त के इस मंसूबे  को भेदकर आने वाले समय में स्कूल व कालेजों में छात्रों को एवं ओद्यौगिक क्षेत्र के मजदूरों को स्मैक बेचकर नशे का आदी बनाने से बचाया गया ।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार