स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर– सहसपुर पुलिस ने एक टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में क्षत्रिय रेशम उत्पादन अनुसंधान गेट चाण्चक के पास चैकिंग कर रहे थे। तो एक व्यक्ति चाण्चक की ओर से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। जिससे पुलिस के द्वारा रोककर पूछताछ की गयी तो वह सन्तुष्ठ जबाब नहीं दे पाया।
जिसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो उसने अपना नाम इस्तियाक पुत्र फूल हसन निवासी चान्चक, थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी ली तो उससे 07.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 45,000/- रू0 (पैतालीस हजार रू0) हैं। जिसके विरूद् थाना सहसपुर पर 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
Post a Comment